इस दौरान सेमिनार ऑर्गनाइज किया गया। एसएनटीआई टाटा स्टील के रूपेश श्रीवास्तव, चंदन अग्रवाल और शहनवाज ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन और शॉर्ट मूवी के थ्रू स्टूडेंट्स को सेफ्टी के बारे में जानकारी दी। मौके पर टाटा स्टील के सेफ्टी क्लब ने अहम भूमिका निभाई।

दी गयी श्रद्धांजलि
प्रोग्राम की शुरुआत चीफ गेस्ट प्रिंसिपल शुक्ला मोहंती और गेस्ट ऑफ ऑनर टाटा स्टील कॉरपोरेट सेफ्टी की सीनियर मैनेजर चंद्रा शरण व कॉलेज के होमसाइंस डिपार्टमेंट हेड डॉ के अन्नपूर्णा द्वारा लैैंप लाइट कर की गई। इसी दौरान टाटा स्टील के फाउंडर जेएन टाटा को को कॉलेज की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी और जमशेदपुर के लिए उनके योगदान को याद किया।

स्टूडेंट्स से हैं उम्मीदें
प्रिंसिपल ने सेफ्टी पर अपने व्यू एक्सप्रेस करते हुए कहा कि कॉलेज की ओर से स्टूडेंट्स के बीच सेफ्टी अवयेरनेस फैलाने के कई स्टेप्स लिए गए हैं और फ्यूचर में भी सेफ्टी अवेयरनेस को लेकर कॉलेज काम करती रहेगी। चंद्रा शरण ने कॉलेज के इनीसियेटिव को एप्रीसियेट किया। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से काफी उम्मीदें हैं। यहां के स्टूडेंट्स को सेफ्टी अवेयरनेस पर अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट तैयार कर अपने आस-पास के लोगों को अवयेर करने का प्रयास करना चाहिए।

दिया प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन
टाटा स्टील फायर ब्रिगेड के वाहिद हुसैन ने स्टूडेंट्स को फायर सेफ्टी के बारे में बताया। स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल डेमोस्ट्रेशन के जरिए फायर से कैसे बचा जाए इसकी भी जानकारी दी गई। पूरा सेशन काफी इंटरैक्टिव रहा। इस दौरान स्टूडेंट्स के लिए क्विज भी ऑर्गनाइज किया गया। इसमें बीएड की अचला और बायोटेक्नोलॉजी की प्लाबोनी ने बाजी मारी। प्रोग्राम में पोस्टर और स्लोगन कंपीटीशन भी कंडक्ट किए गए थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in