ग्रेनाइट स्कैम की कर रहे जांच
खबरों की मानें, तो हाईकोर्ट ने एक सीनियर आईएएस ऑफिसर यू.सागयम को लीगल कमिश्नर के तौर पर तैनात किया है। वह मदुरै के बहुचर्चित मल्टी करोड़ स्कैम की जांच कर रहे हैं। ऐसे में वह केस से जुड़े सबूतों को लेकर काफी चिंतित रहते हैं और रात में सोने के लिए घर की बजाए कब्रिस्तान में पहुंच जाते हैं। हालांकि उनकी टीम के कुछ ऑफिसर अपनी-अपनी गाड़ियों में सोते हैं। अब भला कब्रिस्तान में सोने का इस स्कैम से क्या कनेक्शन है, यह तो कोई नहीं बता सकता लेकिन एक आईएएस ऑफिसर का कब्रिस्तान में सोना चर्चा का विषय बन गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल

सूत्रों की मानें, तो सागयम अपना पूरा समय पत्रकारों और स्थानीय लोगों से बात करने में निकाल देते हैं। वहीं रात में भी वह बहुत कम सोते हैं और कभी-कभी तो पूरी रात जगते रहते हैं। बताते चलें कि सागयम ने रविवार को ही अपना सर्किट हाउस छोड़ दिया था। वैसे आईएएस अधिकारी सागयम की कब्रिस्तान में सोने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत शेयर हो रही है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने सागयम से कब्रिस्तान छोड़ने की रिक्वेस्ट की थी लेकिन वह नहीं माने।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk