- कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से लोहा लेते बुरी तरह घायल हो गए थे नायक दीपक नैनवाल

- मंडे को पार्थिव शरीर पहुंचेगा दून, हरिद्वार में होगा अंतिम संस्कार

>DEHRADUN: उत्तराखंड का एक और लाल देश की हिफाजत के लिए शहीद हो गया। बीती 10 अप्रैल को कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में घायल हर्रावाला निवासी नायक दीपक नैनवाल जिंदगी की जंग हार गए। उन्होंने संडे को सुबह पुणे आर्मी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके पार्थिव शरीर के मंडे तक दून पहुंचने की संभावना है। इधर, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नायक दीपक नैनवाल की शहादत को सलाम करते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को प्रदेश व देश का गौरव बताया। सीएम ने कहा कि परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मूलरूप से चमोली के कर्णप्रयाग विकास खंड के निवासी दीपक नैनवाल का परिवार लंबे समय से दून के हर्रावाला में रहता है। वे पिछले महीने 10 अप्रैल को कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में बुरी तरह घायल हो गए थे। उनके शरीर से ऑपरेशन के जरिए दो गोलियां निकाली गई, लेकिन तीसरी गोली हड्डी में फंस जाने के कारण ऑपरेशन नहीं हो पाया। जिससे दीपक की हालत बिगड़ती गई। दिल्ली के बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए पुणे के आर्मी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन संडे की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। खबर मिलने के बाद से ही उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। हर्रावाला स्थित उनके घर में मां पार्वती देवी व बहन पूनम का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी पत्नी ज्योति साथ में ही है। दीपक की छह वर्षीय बेटी लावण्या व साढे़ तीन साल के बेटे रेयांश को यह भी नहीं पता कि उनके सिर से पिता का साया उठ गया है। शहीद के चाचा जगदीश नैनवाल के अनुसार मंडे को सैन्य सम्मान के साथ शहीद दीपक का हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया जाएगा।