बड़े बेआबरू होकर

लखनऊ बाराबंकी में तिग्मांशु धूलिया की फिल्म बुलेट राजा का सेकेंड शेड्यूल चल रहा है। पिछले कई दिन से सैफ लखनऊ में मौजूद हैं। गुरुवार को उन्हें दिल्ली जाना था। फ्लाइट लेट थी सो सैफ वीवीआईपी लाउंज में इंतजार में बैठ गये।

यहां एलाउड नहीं है सर

जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या एस2/4631 से सैफ को दिल्ली के लिए रवाना होना था। फ्लाइट का टाइम ढाई बजे था। सैफ डेढ़ बजे एयरपोर्ट पहुंच गये। क्योंकि अभी उनकी फ्लाइट में टाइम था सो सैफ एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में बैठ गये और उनके साथ उनके कुछ दोस्त। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार सैफ को यहां बैठा देख सिक्यूरिटी ने एतराज जताया। यहां आप लोग नहीं बैठ सकते सर। इतना सुनते ही सैफ के साथ उनके दोस्तों को भी गुस्सा आ गया। इसके बाद सीआईएसएफ ने बलपूवर्क सैफ और उनके साथियों को यहां से बाहर किया।

चल दिये दिल्ली

इस लाउंज में वीवीआईपी ही बैठ सकते हैं तो क्या सैफ नहीं हैं? उनके जानने वाले यही सवाल करते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सैफ की फ्लाइट का टाइम हो रहा था। उनके चेहरे पर बहुत ज्यादा गुस्सा था, जैसा कि कई बार नजर आता है। लेकिन क्योंकि उन्हें निकलना था सो वो बोर्डिंग करके फ्लाइट की तरफ चल दिये और दिल्ली के लिए रवाना हो गये।

हजरतगंज में आया था गुस्सा

इससे पहले नवंबर दिसंबर में हजरतगंज में एक दिन का शूट था। इस शूट में हर कोई सैफ की झलक के लिए बेकरार था। धक्का-मुक्की और सिक्यूरिटी के बीच में सैफ थे। एक फैन उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए सैफ को अपनी तरफ बुला रहा था और बस यहीं पर सैफ को गुस्सा आ गया था और सैफ शूटिंग छोडक़र होटल के लिए रवाना हो गये थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk