सैफी मर्डर केस के मुख्य के शूटर सलीम और रुस्तम को यूपी पुलिस को रिमांड पर देने के लिए शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के लिए आठ जुलाई की डेट फिक्स की है।

ले जाएगी दिल्ली पुलिस

सलीम और रुस्तम को दिल्ली में हुई एक लूट के मामले में पकड़ा गया था जिसके बाद दोनों ने दो मार्च को लखनऊ के वजीरगंज में हुई सैफ हैदर नकवी उर्फ सैफी की हत्या करने का भी जुर्म कुबूल किया था। दिल्ली पुलिस द्वारा दोनों शूटरों को बी वारंट पर 30 जून को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था।

शूटरों ने लखनऊ में कोर्ट में पेश होने से पहले मीडिया से बात चीत में कहा था कि उसने सैफी की हत्या नहीं की है और न ही इस घटना से बॉबी का कोई लेना देना है। इस बीच एसओ वजीरगंज पंकज सिंह के मुताबिक दोनों शूटरों को दिल्ली की अदालत में पेश किया जाना है इस लिए वह संडे को दिल्ली पुलिस उसे ले जाएगी।

मंडे को दिल्ली की अदालत में पेश करने के बाद उसे वापस लखनऊ लाया जाएगा और आठ जुलाई को मामले की सुनवाई होगी। बसपा नेता और पूर्व में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त इंतेजार आब्दी उर्फ बॉबी की जमानत की याचिका पर सुनवाई चार जुलाई को होगी।