19 को मशाल जुलूस निकाल कर करेंगे विरोध

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अखिल भारतीय एकलव्य कल्याण सेवा समिति के बैनर तले सोमवार को प्रयागराज और वाराणसी के नाविक मजदूरों की आम सभा गऊघाट में हुई। इसमें प्रदेश सरकार से कुंभ के दौरान प्रमुख स्नान पर्वो पर गंगा में नाव व मोटर बोट चलाने की मांग की गई।

गलत है रोक लगाना

प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र निषाद ने कहा कि कुंभ के दौरान मेला प्रशासन द्वारा संगम तट पर नाव व मोटर बोट संचालन पर रोक लगाना पूरी तरह से गलत है। नाविक मजदूरों की रोजी-रोटी बचाने के लिए 19 जनवरी को सिविल लाइंस सुभाष चौराहे से मशाल जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में अमर वैश्य, राजन निषाद, हरिशंकर निषाद, प्रमोद कुमार, नत्थू लाल भारतीया, शिवबाबू निषाद, दिव्यांशू निषाद, कंधई निषाद आदि शामिल रहे।