साइना तीसरी वरीयता प्राप्त वॉन्ग यिहान से 21-12, 21-23, 14-21 से हार गई। पिछले दो साल से साइना लगातार इस टूर्नामेंट में विजेता रही थी। अगर वे ये मैच जीत जाती थी उनकी हैट्रिक हो जाती।

वैसे तो इस टूर्नामेंट में साइना ने अच्छा खेल दिखाया है लेकिन फ़ाइनल में वे चूक गई। इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन सुपर सिरीज़ से पहले की प्रतियोगिताओं में साइना का प्रदर्शन ज़्यादा अच्छा नहीं रहा था। वे सिंगापुर ओपन और थाईलैंड ओपन में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थीं।

पिछले महीने मलेशिया में हुई ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन प्रतियोगिता के फ़ाइनल में भी साइना को हार का मुँह देखना पड़ा था। इससे पहले वर्ष 2006 के फ़िलीपिंस ओपन के बाद साइना किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के फ़ाइनल में नहीं हारी थी।

International News inextlive from World News Desk