शानदार प्रदर्शन किया

भारत की महिला बैडमिंटन स्टार व नेहवाल और पीवी सिंधु की जोड़ी ने कल दोनों ने सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में जारी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान इन दोनों ने अपने प्रदर्शन के बल पर टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस दौरान पीवी सिंधु का मुकाबला थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरूनफान से हुआ। इस दौरान सिंधु ने उन्हें दूसरे दौर में 17-21, 21-19, 21-16 से हरा दिया। जिससे अब अंतिम-8 के दौर में सिंधु का सामना दक्षिण कोरिया की इयोन जू बाए से होना हैं।  वहीं दूसरे दौर में बाए ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जापान की युई हाशिमोतो को 21-16 21-10 से हराया। इस मुकाबले को जीतने में उन्हें  33 मिनट का समय लगा।  

निराशा हाथ लगी

इसके आलावा साइना ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में थाईलैंड की इनतचाओन जिंदापोल को हरा दिया। साइना ने यह मुकाबला 21-19 21-14 से जीता। इस समय उन्हें 42 मिनट का समय लगा। जिसमें साइना नेहवाल का सामना अब ह्वेन सुंग से होगा। वहीं पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में जिश्नू सान्याल और शिवम शर्मा की जोड़ी चीनी ताइपे के शेंग मू ली और चिया सिन साई की जोड़ी 21-17, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा। इसी वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी को चीनी ताइपे के ही हुंग लिंग चेन और ची लिंग वांग के हाथों 21-19, 21-12 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारत की तीसरी जोड़ी के रूप में प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षयर देवाल्कर को दक्षिण कोरिया के गी जुंग किम और सा रांग किम ने 21-18, 21-15 से हरा दिया। वहीं मिश्रित युगल में मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा के हाथों में भी निराशा हाथ लगी।

inextlive from Sports News Desk