भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जापान ओपन सुपर सिरीज़ बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है।

टोक्यो में चल रही प्रतियोगिता के एक मैच में साइना ने सिंगापुर की जुआन गू को 21-17 और 21-13 से मात दी। इस प्रतियोगिता में साइना को चौथी वरीयता मिली हुई है। उन्हें यह मैच जीतने में सिर्फ़ आधे घंटे लगे।

साइना और जुआन गू के बीच क़रीब तीन साल बाद कोई मैच खेला जा रहा था।

वर्चस्व

वर्ष 2008 में इन दोनों के बीच मुक़ाबला हुआ था और उस मैच में भी साइना ने अपना वर्चस्व साबित किया था। पहले गेम में एक समय साइना ने 18-9 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन जुआन ने वापसी करते हुए स्कोर 19-17 तक पहुँचा दिया। लेकिन इस स्कोर पर तीन लगातार अंक हासिल करते हुए साइना ने पहला गेम 21-17 से जीत लिया।

दूसरे गेम में साइना का शानदार खेल जारी रहा और इन्होंने इस गेम में जुआन को कोई मौक़ा नहीं दिया। साइना ने आसानी से ये गेम 21-13 से जीत हासिल करते हुए सेमी फ़ाइनल में जगह मिली।

inextlive from News Desk