- गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी अंचल स्थित मोपहाड़ी में है यह स्थान

- गृह विभाग ने डीसी की हरी झंडी से स्कूल सोसाइटी को करवाया अवगत

-----

रांची : गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी अंचल के मोपहाड़ी स्थित 18 एकड़ पहाड़ भूमि पर सैनिक स्कूल का निर्माण होगा। उपायुक्त गोड्डा की हरी झंडी के बाद गृह विभाग ने सैनिक स्कूल सोसाइटी दिल्ली के सचिव को अवगत करा दिया है। सैनिक स्कूल सोसाइटी को लिखे गए पत्र में बताया गया है कि सैनिक स्कूल निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन ने उक्त भूमि को चिह्नित किया है। सरकार ने सोसाइटी से यह आग्रह भी किया है कि वे उक्त भूमि का निरीक्षण कर लें, निर्माण संबंधी आवश्यक कार्रवाई के साथ-साथ राज्य सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक को भी अवगत करवा दें। गौरतलब है कि वर्तमान में कोडरमा जिले के तिलैया में सैनिक स्कूल है। यहां के बेहतर शैक्षणिक माहौल और अनुशासित व्यवस्था को देखते हुए इसके दूसरे विंग को खोलने पर विचार की गई थी। अब गोड्डा में जमीन देखने संबंधी कार्य पूरा हो गया है, निर्माण कार्य बाकी है।

---------