-जीआईसी के वाइस प्रिंसिपल की अध्यक्षता में बनाई जांच कमेटी

-फेल स्टूडेंट्स ने डीएम से की शिकायत, जांच के मिला भरोसा

<-जीआईसी के वाइस प्रिंसिपल की अध्यक्षता में बनाई जांच कमेटी

-फेल स्टूडेंट्स ने डीएम से की शिकायत, जांच के मिला भरोसा

BAREILLY:

BAREILLY:

शहर के नामी-गिरामी स्कूल्स में भारी संख्या में स्टूडेंट्स को फेल किए जाने का मामला गर्मा गया है। स्कूल्स में बड़ी तादाद में स्टूडेंटस को फेल करने पर डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने सख्त रुख अपनाया है। वहीं डीआईओएस ने भी मामले को संदिग्ध मानते हुए

तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है। यह कमेटी पड़ताल करेगी कि स्टूडेंट्स सही में पढ़ाई में कमजोर होने के चलते फेल हुए हैं, या उन्हें स्कूल के टीचर्स से कोचिंग नहीं पढ़ने पर जानबूझ कर फेल किया गया हैं।

सेंट मारिया स्कूल की जांच बैठाई

सेंट मारिया स्कूल में तीन बार कराई गई परीक्षा में स्टूडेंट्स को फेल करने के मामले में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जांच बैठा दी है। राजकीय इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ। अवनीश यादव के अलावा दो टीचर्स प्रकरण की जांच करेंगे। वहीं, बीबीएल में फेल किए गए म्भ् स्टूडेंट्स का मामला भी शांत नहीं हुआ। स्टूडेंट्स ने थर्सडे को कलेक्ट्रेट पर हंगामा कर डीएम को ज्ञापन दिया। स्टूडेंट्स ने मामले की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ को भी की। प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया

-----------------------

वर्जन

कोचिंग न पढ़ने पर टीचर ने फेल कर दिया है। पिछले दो वर्षो से लगातार क्लास क्क् में बच्चों को फेल किया जा रहा है।

आयुषी, स्टूडेंट

रिजल्ट देखकर मेरे होश उड़ गए, परेशान होकर मैंने छत से छलांग लगा दी जिससे मेरा पैर भी टूट गया है।

राजीव, स्टूडेंट

मेरी बेटी को टीचर ने कोचिंग न पढ़ने पर फेल कर दिया है। स्कूल प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।

रामअवतार, पेरेंट्स

स्कूल के खिलाफ स्टूडेंट्स व पेरेंट्स शिकायत लेकर आए थे, मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

आलोक कुमार, एडीएम सिटी