- स्टेट लेवल पर सेकेंड पोजिशन पर रहे लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर के सक्षम सिंह

GORAKHPUR: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की तरफ से आयोजित 10वीं व 12वीं का रिजल्ट मंगलवार की दोपहर घोषित कर दिया गया. रिजल्ट डिक्लेयर होते ही बेसब्री से इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स में अपने मा‌र्क्स देखने की होड़ मच गई. सेंट पॉल स्कूल के प्रियांशु बंका व मो. शाद ने संयुक्त रूप से 12वीं में 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं धर्मपुर स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के अनिकेत कुमार मिश्रा व आरपीएम कौड़ीराम ब्रांच की छात्रा अक्षिता शुक्ला ने संयुक्त रूप से 98 प्रतिशत अंक प्राप्त जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार लिटिल फ्लावर धर्मपुर के आदित्य खंडेलवाल व राप्तीनगर लिटिल फ्लावर स्कूल के श्रेयांश सिंह ने 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं 10वीं के रिजल्ट की बात करें तो धर्मपुर स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के सक्षम सिंह ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा और जिले में पहला स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है. वहीं राप्तीनगर स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल के सिद्धांत सिंह ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार एलएफएस धर्मपुर के रसेश श्रीवास्तव ने 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. स्टूडेंट्स की इस कामयाबी पर एलएफएस धर्मपुर के प्रिंसिपल फादर जैयमॉन व सेंट पॉल स्कूल के डायरेक्टर गिरीश चंद्रा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. वहीं, आरपीएम कौड़ीराम ब्रांच की स्टूडेंट अक्षिता शुक्ला ने बल्कि जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर मान बढ़ाया है.

रिजल्ट आते ही वेबसाइट पर टिकीं निगाहें

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की तरफ से 10वीं व 12वीं के एग्जाम कंप्लीट होने के बाद से ही स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड थे. चूंकि पहले से रिजल्ट डिक्लेयर होने की डेट मालूम थी ऐसे में स्टूडेंट्स ने बोर्ड की वेबसाइट पर करेक्ट मंगलवार दोपहर तीन बजे रिजल्ट देखने के लिए उमड़ पड़े. रिजल्ट आते ही सफलता हासिल करने वालों के चेहरे पर खुशी छा गई. रिजल्ट देख स्टूडेंट्स ने अपने स्कूल पहुंच टीचर्स, प्रिंसिपल और डायरेक्टर का आशीर्वाद प्राप्त किया. सेशन 2018-19 में 10वीं क्लास में जहां सिटी में 16 सेंटर्स पर कुल 2156 कैंडिडेट्स अपीयर्ड हुए थे. वहीं 12वीं में 14 सेंटर्स पर कुल 1665 कैंडिडेट्स अपीयर्ड रहे. 10वीं के कनवीनर सुदर्शन चौधरी ने बताया कि सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपीयर्ड रहे. वहीं 12वीं के कनवीनर फादार जोजो ने बताया कि 12वीं के एग्जाम में भी सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अपीयर्ड रहे थे.