घटना अगमकुआं थाना के कुम्हरार पार्क के पार्किंग स्थल के पास की है। साकेत की मौत घटनास्थल के पास ही हो गयी। आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज के रहने वाले करीब 42 वर्ष के साकेत अपनी बाइक बीआर 1एएम 3660 से ओल्ड बाइपास के कुम्हरार पार्क पहुंचे। यहां घूमने के बाद वे पार्किंग स्थल पर आकर बाइक स्टार्ट कर रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। साकेत को सीना, कनपट्टी, पंजड़ा व पेट में गोली लगी है। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल, गोली व खोखा मिला है। पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी

गोली की आवाज होने के बाद ही पार्क में घूम रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी का महौल बन गया। पुलिस ने भी आनन-फानन में पार्क को खाली करा लिया और मेन गेट में ताला जड़ दिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी सुशील कुमार व एसएचओ पीके झा ने घटनास्थल की घेराबंदी दो जगहों पर की। यहां से पुलिस को खून लगा पिस्टल, खोखा और गोली मिली है।

दो अपराधी पकड़े गए

गोली मारने के बाद अपराधी मेन गेट से होते बाइक बीआर 01बी ई 6601 पर सवार होकर दाउदबीघा होते हुए भागे। भागने के क्रम में अपराधियों की बाइक एक स्कूल वैन से जा टकराई। इससे बाइक सवार गिर गये और पैदल ही भागने लगे। वहीं पर मौजूद क्विक मोबाइल के जवान चंदेश्वर प्रसाद ने खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ लिया। उसके पास से नाइन एमएम की पिस्टल और गोली बरामद हुई है। हालांकि उसने भागते हुए पुलिस पर गोली भी चलायी। लेकिन दीवार फांदने के दौरान वह गिर गया और धरा गया।

थाने में हुई पूछताछ

पकड़े गये दोनों अपराधियों को अगमकुआं थाना लाया गया। यहां आईजी, डीआईजी सुनील कुमार, एसएसपी अमृत राज व सिटी एसपी किम ने पूछताछ की। पकड़े गये अपराधियों में कंकड़बाग थाना के पूर्वी इंदिरा नगर का रहने वाला राजू कुमार सिन्हा एवं गांधी मैदान थाना क्षेत्र के दलदली का रहने वाला अशोक कुमार उर्फ पिंटू है। दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और साथ ही अन्य साथियों के नाम भी बताया है। पुलिस उस आधार पर छापेमारी कर रही है।