-- सकरापुर में केडीए की जमीन के बीच आ रही 18 हेक्टेयर भूमि के मुआवजे का मामला सुलझा

-- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2208 फ्लैट भी बनाए जाएंगे

KANPUR: जमीन के मुआवजे का मामला सुलझ जाने के बाद सकरापुर हाउसिंग स्कीम का रास्ता साफ हो चुका है। इस हाउसिंग स्कीम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अ‌र्न्तगत 2208 पीएमएवाई फ्लैट बनेंगे। इसके अलावा लगभग 2400 प्लॉट व फ्लैट निकलने की उम्मीद है। केडीए की टीम इस योजना का खाका खींचने में जुटी हुई है।

साउथ सिटी में स्वर्ण जयन्ती विहार व गंगापुर केडीए कालोनी के पास स्थित सकरापुर की 18 हेक्टेयर जमीन के लिए मुआवजे के रेट फाइनल हो गए। 80 परसेंट किसानों की सहमति के बाद जिलास्तरीय प्रतिकर दर निर्धारण समिति और कमिश्नर से इस प्रस्ताव को मंजूरी को मिल गई है। केडीए इम्प्लाइज के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के अ‌र्न्तगत 2208 फ्लैट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पहले ही तैयार हो चुकी है। बाकी बची जमीन पर एलआईजी, एमआईजी आदि और कामार्शियल प्लॉट भी निकलेंगे। रेजीडेंशियल प्लॉट की संख्या 1128 व कामर्शियल प्लॉट्स की संख्या लगभग 391 होगी। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए जमीन है। जिसमें 880 टू बीएचके फ्लैट निकलने की संभावना है। केडीए के सेक्रेटरी केपी सिंह ने बताया कि सैटरडे को लखनऊ में सकरापुर के अलावा महावीर नगर एक्सटेंशन, जान्हवी-भागीरथी स्कीम के फ्लैट का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे।

सकरापुर हाउसिंग स्कीम

टोटल जमीन-- 434219.9512 स्क्वॉयर मीटर

पीएमएवाई फ्लैट-- 2208

रेजीडेंशियल प्लॉट-- 1128

रेजीडेंशियल कम कामर्शियल -- 391

ग्रुप हाउसिंग-- 880 फ्लैट