-चार लाख नियोजित टीचर्स को फरवरी से मिलेगी ट्रांसफर-पोस्टिंग की भी सुविधा

-फीमेल टीचर्स के लिए प्रॉयरिटी बेसिस करवा सकते हैं ट्रांसफर

PATNA: स्टेट में नियोजित टीचर्स के लिए ख्0क्भ् कई खुशखबरी लेकर आने वाला है। बुधवार को बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के साथ एजुकेशन मिनिस्टर वृशिण पटेल के साथ नियोजित टीचर्स के समस्याओं पर वार्ता हुई। वार्ता के दौरान स्टेट के चार लाख के करीब टीचर्स की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान फरवरी के अंतिम सप्ताह में टीचर्स के मानदेय बढ़ोतरी सहित कई मुद्दों पर घोषणा का आश्वासन सरकार की ओर टीचर्स यूनियन के लीडर्स को दिया गया। बैठक में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक टीचर्स यूनियन के डिप्टी चेयरमेन जयंत सिंह, नवीन कुमार भी शामिल थे।

संतोषजनक रही वार्ता

बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सह स्टेट चेयरमैन प्रदीप कुमार पप्पू ने बताया कि एजुकेशन मिनिस्टर के साथ मीटिंग काफी संतोषजनक रही। सरकार ने तीन मंथ का समय मांगा है। हमें भरोसा है कि सरकार तय समय में टीचर्स के हित में निर्णय लेगी। गवर्नमेंट के साथ हुई वार्ता में बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सह स्टेट चेयरमैन प्रदीप कुमार पप्पू नवनियुक्त सेकेंडरी टीचर्स यूनियन डिप्टी कोऑर्डिनेटर सह स्टेट चेयरमैन डॉ गणेश शंकर पाण्डेय, राकेश कुमार, शंभू यादव, विपीन प्रसाद, नवीन कुमार नवीन, नरेश कुमार शास्त्री, मो नूर आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे।

क्या-क्या थी डिमांड्स

-समान काम के लिए समान वेतन मिले।

-नियोजित टीचर्स को भी ट्रांसफर की सुविधा मिले।

-आंदोलन के दौरान टीचर्स पर हुए सभी एफआईआर वापस लिया जाए।

-अनट्रेंड टीचर्स को वेतन के साथ ट्रेनिंग की सुविधा मिले।

-मैरिट के आधार पर पारा टीचर्स को भी प्रमोशन मिले।

- पूर्व में नियोजित ग्रेजुएट योग्यता वाले टीचर्स को ग्रेजुएट ग्रेड में प्रमोशन मिले।

-दक्षता परीक्षा में दूसरी बार फेल टीचर्स को वेतन भुगतान किया जाए।

-नियोजित टीचर्स का सीनियरिटी लिस्ट उनकी ज्वाइनिंग के डेट के आधार पर तय हो।

-अपग्रेडेड स्कूल्स को अपग्रेड के हिसाब से सुविधा व वेतन मिले।

-स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हो।

-सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ बजे से तीन बजे तक व शनिवार को आठ बजे से क्क् बजे तक हो टाइमिंग।

क्या-क्या मिले आश्वासन

-सरकार टीचर्स को सम्मानजनक वेतन देने पर कर रही है विचार।

-फरवरी ख्0क्भ् के अंतिम सप्ताह में होगी घोषणा।

-ट्रांसफर की सुविधा पर भी होगा फैसला।

-फीमेल टीचर्स को सीटों की उपलब्धता व सुविधा के अनुरूप ट्रांसफर की मिलेगी सुविधा।

-आंदोलन के दौरान टीचर्स पर हुए एफआईआर को वापस लिया जाएगा।

टीचर्स की सोसायटी में बदलाव नहीं आ सकता है। सरकार टीचर्स के मामले पर गंभीर है। हम दूसरे स्टेट में टीचर्स के मानदेय का अध्ययन कर रहे हैं। फरवरी के अंतिम सप्ताह में सरकार की ओर घोषणा की जाएगी।

वृषिण पटेल, एजुकेशन मिनिस्टर