एमडीए ने बनाई योजना, आवासीय योजनाओं में वाह्य और आंतरिक विकास शुरू

प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में करीब 1200 फ्लैट्स की होनी है बिक्री

Meerut। मेरठ विकास प्राधिकरण एक बार फिर फ्लैट्स की बिक्री योजना को फरवरी से शुरू करेगा। हालांकि, इससे पूर्व प्राधिकरण विभिन्न योजनाओं में वाह्य और आंतरिक निर्माण कार्यो को आरंभ करा रहा है। बता दें कि प्राधिकरण की विभिन्न 16 आवासीय योजनाओं में विभिन्न श्रेणियों में फ्लैट्स खाली हैं।

1639 फ्लैट्स हैं खाली

प्राधिकरण उपाध्यक्ष साहब सिंह ने बताया कि एमडीए की 16 आवासीय योजनाओं में करीब 1639 फ्लैट्स खाली हैं। 'जहां है, जैसा है' के आधार पर प्राधिकरण ने फ्लैट्स की बिक्री के नियम और शर्ते तय की हैं। वहीं दूसरी ओर एमडीए के कड़े प्रयासों के बाद भी जनता का रुख आवासीय योजनाओं की ओर नहीं हो रहा है। ऐसे में प्राधिकरण ने आवासीय योजनाओं में छूटे पड़े आंतरिक और वाह्य विकास कार्यो को शुरू कर दिया है। एयरपोर्ट एन्क्लेव, वेदव्यासपुरी और सैनिक विहार में प्राधिकरण ने विभिन्न कार्यो को आरंभ कर दिया है।

एक नजर में

16-आवासीय योजनाओं में हैं फ्लैट्स

1639-विभिन्न श्रेणियों में खाली फ्लैट्स

दुर्बल आय वर्ग, अल्प आय वर्ग, 2 बीएचके, 3 बीएचके, विला, डुप्लेक्स आदि श्रेणी में बिक्री के लिए संपत्ति।

फरवरी से आरंभ होगी बिक्री प्रक्रिया।

प्रथम चरण में 3 आवासीय योजनाओं में आंतरिक और वाह्य विकास कार्य आरंभ।

करीब 1639 फ्लैट्स के लिए जल्द ही बिक्री प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। फिलहाल आवासीय योजनाओं में आंतरिक और वाह्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

साहब सिंह, उपाध्यक्ष, एमडीए