स्पो‌र्ट्स इंडस्ट्री को मिला वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का खिताब

3 स्थान पर है भारत एशिया में स्पो‌र्ट्स गुड्स बनाने में

60 फीसदी स्पो‌र्ट्स गुड्स का कारोबार होता है मेरठ से

40 फीसदी सिर्फ क्रिकेट गुड्स की मैन्यूफैक्चरिंग का कारोबार

यूके, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में होता है निर्यात

10 से 12 फीसदी की ग्रोथ हासिल कर चुकी है बीते पांच साल में

2025 तक भारत में स्पो‌र्ट्स गुड्स का कारोबार 6 अरब यूएस डॉलर तक का अनुमान

ऑनलाइन बेचें जाएंगे स्पो‌र्ट्स गुड्स, शासन स्तर पर चल रही कवायद

पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा मेरठ की स्पो‌र्ट्स कंपनियों का ब्योरा

Meerut। मेरठ की स्पो‌र्ट्स इंडस्ट्री को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का खिताब मिला है तो वहीं जल्द ही स्पो‌र्ट्स गुड्स की ऑनलाइन बिक्री आरंभ हो रही है। शासन स्तर पर इस दिशा में कवायद चल रही है। जेम पोर्टल पर देश-विदेश में बैठे लोग मेरठ के प्रसिद्ध बल्ले की खरीदारी कर सकेंगे।

क्या है जेम पोर्टल?

केंद्र सरकार के डीजीएसएंडडी द्वारा उपलब्ध कराए गए वन स्टॉप गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस का संक्षिप्त रूप जेम है। जहां सामान्य प्रयोक्ता वस्तुओं और सेवाओं की खरीद की जा सकती है। सरकारी अधिकारियों द्वारा खरीद के लिए जेम गतिशील, स्वपोषित प्रयोक्ता अनुकूल पोर्टल है।

ये होगी खासियत

अधिकांश सामान्य उत्पादों की खरीद के लिए मार्केट प्लेस।

जब भी जहां भी आवश्यकता हो ऑनलाइन खरीदारी।

मांगों और आदेशों के समूहन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम

पारदर्शिता और खरीद की सुविधा।

कम मूल्य की खरीद के लिए उपयोगी नीलामी और ई-बिडिंग व्यवस्था।

ऐसे पहुंचे जेम तक

वेबसाइट

www.gem.gov.in

डीजीएसएंडडी वेबसाइट

www.dgsnd.gov.in

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत मेरठ में स्पो‌र्ट्स इंडस्ट्री को खिताब मिला है। मेरठ के स्पो‌र्ट्स गुड्स की जल्द ही ऑनलाइन खरीददारी जेम पोर्टल पर की जा सकेगी।

राजेंद्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र