दो दर्जन से अधिक बड़े बकाएदारों से की गई वसूली

ई-वे बिल के बगैर माल परिवहन पर भी हुई बड़ी कार्रवाई

ALLAHABAD: जीएसटी लागू होने के बाद एक तरफ जहां व्यापारियों को नियम कानून के जाल से राहत नहीं मिल पा रही है। वहीं अब सेल्स टैक्स बकाएदारों की शामत आ गई है। वर्षो से सेल्स टैक्स दबाकर बैठे व्यापारियों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ई-वे बिल के बगैर माल सप्लाई करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

बिजनेस कर रहे, रिटर्न नहीं भर रहे

जीएसटी के तहत व्यापार करने के बाद भी जिन फर्मो ने टैक्स जमा नहीं किया है, जीएसटीआर-3बी रिटर्न नहीं भर रहे हैं, उनकी भी जांच शुरू हो गई है।

तेंदू पत्ता व्यापारी से 5.50 लाख वसूले

डिप्टी कमिश्नर खंड सात की टीम ने भुलई का पूरा बाबूगंज निवासी व्यापारी रमेश चंद्र द्वारा मंगाए गए 28 लाख रुपये के तेंदू पत्ता को पकड़ा। ये ई-वे बिल 01 के माध्यम से मंगाया गया था। लेकिन कोई रिटर्न व टैक्स फर्म द्वारा जमा नहीं किया गया था। जबकि व्यापार स्थल पर 150 बोरी तेंदू पत्ता, तंबाकू 38 बोरी का स्टॉक पाया गया। कैशमेमो भी बरामद किया गया। व्यापारी से 5.50 लाख रुपये टैक्स एवं ब्याज के रूप में वसूला गया।

टैक्स दिए बगैर आईटीसी का लाभ

अनन्या ट्रेडर्स उल्दा महेशगंज, अटरामपुर के व्यापारी द्वारा 224.53 लाख रुपये की सुपारी ई-वे बिल 01 के माध्यम से मंगाया गई थी। व्यापारी द्वारा जीएसटी लागू होने के बाद एक बार भी जीएसटीआर-3बी रिटर्न नहीं भरा गया था। करदेयता स्वीकार किए बगैर आईटीसी से समायोजित किया जा रहा था। व्यापारी की फर्म का सर्वे कराने के बाद एक लाख रुपये टैक्स वसूला गया।

कोयला व्यापारी से वसूला टैक्स

खान कोल ट्रेडर्स द्वारा 14.67 लाख रुपये का कोयला ई-वे बिल 01 के जरिये मंगाया गया था। व्यापारी द्वारा जीएसटीआर-3बी दाखिल नहीं किया गया था। व्यापार स्थल के सर्वे में 10 टन कोयले का स्टॉक पाया गया। फर्म से एक लाख रुपये ब्याज व टैक्स के रूप में वसूला गया।

दिसंबर लास्ट वीक में हुई वसूली

03

लाख रुपये टेक्नोसिस इंदिरा भवन से वसूल किए गए

2.50 लाख रुपये शिवम राइस मिल करछना से वसूली

1.50 लाख रुपये राजस्थान मार्बल हाउस झूंसी से वसूली

02

लाख रुपये न्यू कैलाश हार्डवेयर एंड पेंट्स मेजा से वसूली

01

लाख रुपये भोले राइस मिल लाला का पुरा से वसूली

5.38

लाख रुपये खाता कुर्क कर अमरदीप नर्सिग होम केपी कक्कड़ रोड से वसूले गए

1.30

लाख रुपये खाता कुर्क कर द्विवेदी मेडिकल स्टोर मेजा रोड से वसूला गया

0.59

लाख खाता कुर्क कर राय एंड कंपनी जीरो रोड से वसूला गया

जनवरी में अब तक हुई कार्रवाई

10.32

लाख रुपये वसूली आईटीआई नैनी इलाहाबाद से

1.03

लाख संगम सर्विस स्टेशन जार्ज टाउन से वसूली

0.75

लाख रुपये ब्यूटी कलेक्शन इंदिरा भवन से वसूली

0.87

लाख रुपये सागर ईट उद्योग हंडिया से वसूली

0.55 लाख

नव दुर्गा अन्न भंडार खलीफा मंडी से वसूली

टैक्स न देने पर भेजे गए जेल

- 24.08.2017 को 66 लाख 71 हजार रुपया बकाया होने पर किसान ट्रेडर्स बादलपूर सेंवईत सोरांव के व्यापारी के खिलाफ हुई कानूनी कार्रवाई, भेजा गया जेल

- 19.05.17 आठ लाख रुपये बकाया होने पर शिवम राइस मिल लाला का पुरवा के संचालक के खिलाफ हुई कार्रवाई

- 05.12.17 को राजस्थान मार्बल हाउस झूंसी पर 21 लाख रुपये बकाया होने पर संचालक के खिलाफ हुई कार्रवाई

- 11.09.17 को बजरंग बली ब्रिक्स फील्ड कठौआ का पुल पर एक लाख 68 हजार रुपये बकाया होने पर हुई कार्रवाई

वर्जन

अब किसी भी व्यापारी को गलत तरीके से व्यापार नहीं करने दिया जाएगा। जो व्यापारी टैक्स दबा कर बैठे हैं, उनसे टैक्स वसूला जाएगा। जीएसटीआर-3बी भरे बगैर बिजनेस करने वाले व्यापारियों के फर्म का सर्वे कर उनसे भी टैक्स जमा कराया जाएगा। कार्रवाई शुरू हो गई है। अन्य व्यापारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

राजेश कुमार कुरील

असिस्टेंट कमिश्नर

ग्रेड-1, इलाहाबाद