GORAKHPUR: हरपुर बुदहट के पकड़ी गांव के पास वसूली कर लौट रहे सेल्समैन को तमंचा सटाकर बाइक सवार बदमाशों ने 43 हजार रुपए लूट लिए। सेल्समैन सुरेंद्र ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सीओ खजनी चारु निगम मौके पर पहुंचीं। बदमाश हेलमेट पहने थे, इस वजह से उनका हुलिया सुरेंद्र नहीं बता पा रहे। पुलिस बदमाशों के तलाश में लगी है। सहजनवा एरिया के वार्ड नंबर दस के रहने वाले पवन कुमार की दिव्यांश एजेंसी है। यहां से वह पारले और पतंजलि बिस्कुट व अन्य समान की सप्लाई का काम करते हैं। सहिजना के सुरेंद्र एजेंसी में बतौर सेल्समैन काम करते हैं। मंगलवार को वह क्षेत्र में सामान की डिलेवरी देने और रुपए की वसूली करने चालक के साथ पिकअप से गए थे। शाम चार बजे के करीब वह पकड़ी गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पास पहुंचे थे कि पीछे से आए दो बाइक सवारों ने ओवरटेक कर गाड़ी रुकवा ली। अभी चालक और सुरेंद्र कुछ समझ पाते तब तक एक बदमाश उतरा और तमंचा सटाकर बैग में रखा रुपया लूटकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे एजेंसी संचालक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।