सोमवार को हुई शानू की हत्या के मामले में नामजद है सलीम

दो हजार रुपए के विवाद में शानू को उतार दिया था मौत के घाट

ALLAHABAD: महज दो हजार रुपए के लिए मालिक सोहराबुद्दीन उर्फ शानू की हत्या करने वाला सलीम दूसरे दिन मंगलवार को भी पुलिस की पकड़ से दूर रहा। तफ्तीश में जुटी पुलिस ने कई लोगों को उठाया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

रात भर दी गई दबिश

करेली थाना क्षेत्र के अकबरपुर मोहल्ला निवासी सोहराब का बेटा सोहराबुद्दीन उर्फ शानू जानसेनगंज में बड़ा ताजिया के पास रहता था। सोमवार को शानू मामा के बेटे फैजल के साथ राजू नर्सरी के पास चाय पी रहा था। इसी बीच बदमाशों ने गोली मार दी थी। फैजल ने पुलिस को गोली मारने वाले का नाम सलीम बताया था। उसने कहा था कि शानू का दो हजार रुपया सलीम पर बकाया था, जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सलीम समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। मुकदमा दर्ज करने बाद कोतवाली पुलिस ने सलीम व साथियों की तलाश में देर रात तक दबिश दी, लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चला।

सलीम की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ टीम बाहर भी भेजी जा रही है।

कृष्णपाल सिंह, इंस्पेक्टर, कोतवाली