इन दिनों सलमान खान की आंखें में कई छोटे छोटे ख्वाब है कि कुछ काम वो करें और कुछ चीजों को लोग सपोर्ट करें. जैसे उन्होंने कहा है कि वह स्पोर्टस पर बेस्ड एक फिल्म बनाना चाहते हैं. खेलों से इंस्पायर्ड फिल्म ‘ख्वाब’ का म्यूजिक लांच करते हुए सलमान ने कहा, अपने देश में खेलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, उन्होंने बताया कि वो स्वीमिंग, फुटबाल और क्रिकेट जैसे र्स्पोटस खेल चुके हैं. वो र्स्पोंटस पर बेस्ड एक फिल्म भी बनानाSalman at music launsh of khwaabb चाहते हैं.

सलमान ने इंडिया में खिलाडिय़ों को मिलने वाली फेसेलिटीज और चांसेज की कमी पर अफसोस करते हुए कहा कि अच्छा परफार्म नहीं करने पर लोग प्लेयर्स को क्रिटिसाइज करते हैं लेकिन कोई उनको ट्रेनिंग और हेल्दी फूड प्रोवाइड करने के लिए कोई कुछ नहीं करता.

दूसरी तरफ सलमान अपने खास फ्रेंड रीतेश देशमुख की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'येलो' देखने पहुंचे तो फिल्म उनके दिल को छू गई और अब वो Salman with Yellow teamचाहते हैं कि इस फिल्म को वो हिंदी में बनायें. 'येलो' देखने उनके अलावा गोविंदा भी पंहुचे थे. सलमान चाहते हैं कि लोग स्मॉल फिल्म्स को भी सर्पोट करें ताकि स्मॉल स्केल फिल्में बनाने वालों को अपनी फिल्मों को दिखाने का फेयर चांस मिले.

फिल्म 'ख्वाब' का डायरेक्शन जायद अली खान ने किया है. फिल्म में नवदीप सिंह, सिमर मोटीयानी, राशि मिगलानी और नफीसा अली के लीड रोल हैं. जबकि 'येलो' का डायरेक्शन महेश लिमये ने किया है और गौरी गाडगिल, उपेंद्र लिमेय, ऐश्वेर्या नारकर, ऊषा नाडकरणी और मृणाल कुलकर्णी ने लीड रोल प्ले किए हैं.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk