ये 7 रिकॉर्ड 'टाइगर जिंदा है' के नाम 

1 'टाइगर जिंदा है' ने रिलीज के तीसरे दिन ही 114 करोड़ की कमाई कर साल की पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई, जिसने महज 3 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया।

साल की सबसे जबरदस्त फिल्म रही 'टाइगर जिंदा है',बनाए इतने रिकॉर्ड

2 फिल्म पहले दिन 34 करोड़ रुपये की कमाई कर साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म गई है। बता दें कि सलमान की फिल्म 'सुलतान' भी इस आकड़े तक नहीं पहुंच पाई थी।

साल की सबसे जबरदस्त फिल्म रही 'टाइगर जिंदा है',बनाए इतने रिकॉर्ड

3  इस फिल्म से पहले कटरीना कैफ की हाईएस्ट ओपनर फिल्म 'धूम 3' थी। लेकिन इस फिल्म ने उसे भी पीछे छोड़ दिया है और एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि फिल्म 'बाहुबली 2' को अलग कर दिया जाए तो 'टाइगर जिंदा है' इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म रही।

साल की सबसे जबरदस्त फिल्म रही 'टाइगर जिंदा है',बनाए इतने रिकॉर्ड

4 जानकारी के मुताबिक इस फिल्म ने नॉन हॉलीडे हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म का भी खिताब अपने नाम किया है। फिल्म की शानदार ओपनिंग ने सलमान की स्टारडम को पहले से अधिक बढ़ा दिया है।

साल की सबसे जबरदस्त फिल्म रही 'टाइगर जिंदा है',बनाए इतने रिकॉर्ड

5 यह फिल्म इस साल के सोमवार को सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि छुट्टियों के चलते इस फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस पर 36.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

साल की सबसे जबरदस्त फिल्म रही 'टाइगर जिंदा है',बनाए इतने रिकॉर्ड

6 इसके अलावा फिल्म पहले वीकेंड पर 216.04 करोड़ रुपये की कमाई कर हफ्तेभर में साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

साल की सबसे जबरदस्त फिल्म रही 'टाइगर जिंदा है',बनाए इतने रिकॉर्ड

7 बता दें कि इस फिल्म ने हाईएस्ट बॉलीवुड ग्रॉसर और फ्रेंचाइजी फिल्म का रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया है। इसी तरह यह फिल्म बाहुबली के बाद सबसे ज्यादा पसंदीदा फिल्म बन गई है।

साल की सबसे जबरदस्त फिल्म रही 'टाइगर जिंदा है',बनाए इतने रिकॉर्ड

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk