सलमान ख़ान 46 साल के हो गए हैं.विवादों का सलमान ख़ान से पुराना रिश्ता रहा है. कभी सलमान पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप लगे तो कभी दुर्लभ जानवरों का शिकार करने के. समय समय पर सलमान अपने प्रेम संबंधों के लिए भी चर्चा में रहे. लेकिन सलमान पर इन विवादों का कुछ ख़ास असर हुआ नहीं है, तभी तो वो कहते हैं कि उनका जीवन बहुत ही सरल है, सुलझा हुआ है.

इस पर सलमान ख़ान का कहना है, ''बहुत लोग सोचते हैं कि मेरी ज़िन्दगी उलझनों से भरी रही है. कभी ये परेशानी तो कभी वो लेकिन ऐसा नहीं है. मेरा जीवन तो एक 'केक वॉक' की तरह है, एक केक की तरह है.'' साथ ही सलमान ये भी कहते हैं कि जब भी वो अपने जीवन से निराश होते हैं या फिर किसी बात बार उन्हें गुस्सा आ रहा होता है तो उस समय वो अपने घर से बाहर निकल कर अपने आस-पास के लोग जैसे कि उनके घर के दरबान को, ड्राईवर को, सड़क पर चल रहे लोगों को देखते हैं और फिर मुस्कुराते हुए घर वापस आ जाते हैं.

सलमान कहते हैं, ''मैं घर वापस आकर भगवान का धन्यवाद करता हूं. मेरी ज़िन्दगी में भले ही कितनी ही परेशानियां क्यों ना हों लेकिन मैं कभी ये नहीं भूलता कि दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो जीवन में मुझ से भी ज्यादा परेशानियां झेल रहे हैं. आज मेरे जीवन में हर सुख सुविधा मौजूद है लेकिन अगर कल ये सब चीज़ें मुझसे छिन भी जाती हैं तो मुझे दुःख नहीं होगा. मुझे जीवन में सब कुछ मिला है और मैं अपने जीवन से बहुत खुश हूं.'' हर इंसान अपने भविष्य के बारे में सोचता है लेकिन सलमान ख़ान ऐसा नहीं करते. सलमान कहते हैं, ''मैं हर एक पल को जीने में यकीन रखता हूं. मैं कभी भी भविष्य की नहीं सोचता. मान
लीजिये कि आप अपने भविष्य के बारे में सब सोच भी लें लेकिन हो सकता है कि आप भविष्य को देखने के लिए ज़िंदा ही ना बचें, फिर क्या होगा? किसी को भी नहीं पता कि भविष्य में क्या होने वाला है. तो फिर कोई प्लान बना कर क्या फायदा.''

सलमान ने बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की साल 1988 में फ़िल्म 'बीवी हो तो ऐसी'. फिर एक साल बाद आई सलमान की फ़िल्म 'मैंने प्यार किया'. तब से अब तक सलमान ख़ान 'साजन', 'हम आपके हैं कौन', 'हम दिल दे चुके सनम', 'दबंग', 'रेडी' और 'बॉडीगार्ड' जैसी कई सफल और रिकॉर्ड तोड़ फिल्में दे चुके हैं. सलमान कहते हैं, ''मेरे जितने भी प्रशंसक हैं वो सब मुझे दिल और जान से चाहते हैं. 'मैंने प्यार किया' से लेकर अब तक
उन्होंने हर हाल में, हर परिस्थिति मेरा साथ दिया है. मैंने भी अलग-अलग तरह की फ़िल्में, अलग-अलग तरह के किरदार निभा कर उनका दिल जीतने की कोशिश की है.''

Friends tweets :-

Preity Zinta tweeted: '@BeingSalmanKhan Hey Salman, Here's wishing u a very very Happy Birthday ! May all things wonderful big small always come ur way. Love ya.

Dabangg co-star Sonakshi Sinha wrote:
'Happy birthday Pande ji.'

Dia Mirza too wished well:
'@BeingSalmanKhan happy birthday!!! May you continue to further your dreams and help others realize theirs :) health, peace,happiness always.'

 

मेरी लाइफ उलझनों से भरी हुई नहीं है : सलमान ख़ान

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk