सलमान खान की बीवी हूं मैं

अटारी से दिल्ली के लिए चलने वाली अटारी-दिल्ली स्पेशल से जीआरपी जालंधर ने बिना दस्तावेज आ रही एक पाकिस्तानी युवती चंदा खान को गिरफ्तार किया है। जीआरपी को स्पेशल एस्कोर्ट की सूचना थी कि चंदा खान बिना दस्तावेज के दिल्ली जा रही है। जीआरपी ने उक्त ट्रेन को जालंधर में रोक गहन तलाशी ली और चंदाखान को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी जीआरपी मक्खन सिंह का कहना था कि चंदा अपने पति का नाम सलमान खान बता रही है। पर आप ज्यापदा हैरान ना हों ये शख्स  कराची का रिक्शा  चालक है जो आप सोच रहे हैं वो नहीं।

पकड़े जाने पर चंदा खान का कहना था कि उसके मामू रशीद खान उसे दिल्ली साबर-ए-पाक मस्जिद में सजदा करवाने जा रहे थे। वहां पर उसने बच्चे के लिए मन्नत मांगनी थी। अटारी बॉर्डर पर उसके मामू पानी लेने के लिए उतरे, लेकिन गाड़ी चल पड़ी और वह अकेली ही आ गई।चंदा खान के पति का नाम सलमान खान है, वो कराची में रिक्शा चलाता है। उन्होंने बताया कि चंदा से 771 रुपये की पाकिस्तानी करंसी व कुछ मेडिकल की पर्चियां मिली हैं, जो चंदा के नाम पर हैं। अटारी पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में चंदा को वापस अटारी भेजा जाएगा, जहां उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

हाथ पर  है यात्रा का प्रमाण

अटारी से बैठने वाले हर पाकिस्तानी यात्री को प्रमाण के तौर पर हाथ पर मुहर लगवानी पड़ती है। इस मुहर से साबित होता है कि उक्त यात्री दोनों देशों की पुलिस की रजामंदी से यात्रा कर रहा है। चंदा का कहना था कि उसके मामू के पास उसके सारे दस्तावेज थे, जिसके चलते उसे यात्रा का इजाजत मिली थी। उसके हाथ में बना निशान इस बात का सुबूत है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk