भले ही 'जय हो' एक्सपेक्टेड ध्माल ना मचा पायी हो पर सलमान इस फिल्म  और उसके प्रोडेक्शन से जुड़े स्टाफ से बेहद खुश हैं और इसीलिए उन्होंने बतौर बोनस पूरे स्टाफ को जो पैसे देने का प्रॉमिस किया था वो उन्होंने पूरा कर दिया. उन्होंने प्रोडेक्शन से जुड़े सभी लोगों को 1-1 लाख रुपए बोनस दिया है. यानि करीब 1.14 करोड़ रुपए की रकम उन्होंने प्रोडेक्शन स्टाफ को बोनस में दे डाली.

 

दूसरी तरफ उन्हें  कलर्स चैनल पर आने वाले एक रियल्टी  शो 'मिशन सपने' में चायवाला बनना था वो उसके लिए भी रेडी थे, हालाकि बाद में वो चायवाला नहीं बारबर बने क्योंकि वो एक बारबर कुबार्न अली से काफी इंप्रेस हो गए थे. कुबार्न अली ने अपने दोनों पैर कटने के बाद भी अपनी विल पॉवर को कम नहीं होने दिया और स्ट्रगल जारी रखा, इस बात को सलमान बेहद रेस्पेक्ट करते हैं.  

कलर्स पर आने वाले इस शो में वरुण धवन सब्जी वाला बनेंगे, तो क्रिकेटर हरभजन सिंह नमकीन बेचेंगे. सिंगर मीका सिंह इसमें चायवाला बने. ये सब सेलिब्रिटीज शो के जरिए लोगों की हेल्प  करना चाहती हैं. सलमान भी शो से मिले पैसे से बारबर्स को रेस्पेक्ट  के साथ साथ फाइनेंशियल सर्पोट भी देना चाहते हैं.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk