पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

करीब एक साल में यूपी पुलिस केसर्वाधिक 67 जवान हुए शहीद

Meerut। पुलिस लाइन में रविवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पुलिस अधिकारियों ने शहीदों के अदम्य साहस से जवानों को रूबरू कराया। इसके अलावा आरएएफ बटालियन समेत अन्य फोर्सो ने भी स्मृति दिवस मनाया।

परिवार का किया सम्मान

रविवार सुबह आठ बजे एडीजी जोन प्रशांत कुमार, एसएसपी अखिलेश कुमार, एसपी सिटी रण विजय सिंह, एएसपी, सीओ, कई थानों के थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में पहुंचे। इसके बाद एडीजी प्रशांत कुमार, एसएसपी अखिलेश कुमार आदि अधिकारियों ने शहीद स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सलामी दी। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिसबल के वीर शहीदों ने अपने सर्वोच बलिदान और त्याग से पुलिस महकमे का गौरव बढ़ाया है। जवानों के शौर्य को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

शहादत में आगे यूपी पुलिस

शहादत में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान एक बार फिर अव्वल रहे हैं। 1 सितंबर, 2017 से 1 अगस्त, 2018 के बीच कुल 414 जवान शहीद हुए, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस केसर्वाधिक 67 जवान शामिल हैं।

बिलख पड़े परिजन

दौराला निवासी हेड कांस्टेबल अरूण कुमार शर्मा 1 फरवरी, 2018 को बुलंदशहर में तैनाती के दौरान, सरस्वती विहार फेस-टू रोहटा रोड टीपीनगर निवासी हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार शर्मा पिछले वर्ष बुलंदशहर में तैनाती के दौरान, सिवाल खास थाना जानी निवासी आरक्षी हसमत अली 1 अक्टूबर 2017 को गौतमबुद्धनगर में तैनाती के दौरान सड़क हादसे में शहीद हुए। तीनों के परिजनों का एडीजी ने सम्मान किया। इस दौरान परिजन की आंखें नम हो गई।