रेस्क्यू के दौरान हुए थे शहीद

खुद की जान की परवाह न करते हुए मुसीबत में फंसे श्रद्धालु को सकुशल बचाने वाले सैनिक गौरीकुंड के तोषी एरिया में हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान शहीद हो गए थे। खराब मौसम के चलते हुए इस हादसे में सभी के शव निकालने में भी सेना को भारी मशक्कत करनी पड़ी थी। फ्राइडे को शहीदों को आर्मी की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ सहित उत्तराखंड के प्रमुख सचिव व पुलिस विभाग के कई सीनियर ऑफिसर्स द्वारा शहीद कर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

सभी ने किया सलाम

इस अवसर पर ग्राउंड पर मौजूद तमाम लोग बेहद दुखी नजर आए। केंद्रीय पर्यटन मंत्री व साउथ के सुपर स्टार एक्टर चिरंजीव ने भी पुष्प अर्पित करते समय भावुक हो गए। उनके अलावा नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, एक्स सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी, विधायक सुबोध उनियाल, कैबिनेट मिनिस्टर अमृता रावत, चीफ सेक्रेटरी सुभाष कुमार, एडीजी अनिल रतूड़ी, आईजी लॉ एंड ऑर्डर राम सिंह मीणा, आईटीबीपी के  डीजी अजय चड्ढा, एडीजी महमूद आलम व कई अन्य द्वारा शहीद सैनिकों को लास्ट शेल्यूट किया।

 

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद ऑफिसर द्वारा सभी डेड बॉडी को हेलीकॉप्टर के जरिए उनके पैतृक एड्रेस पर भेज दिया गया। इस कार्य में कोई दिक्कत न हो इसके लिए अलग-अलग राज्य में मौजूद एयरफोर्स व सेना के सीनियर ऑफिसर्स को आपस में क्वार्डिनेशन करने को कहा गया है। वहीं बीस में दो सैनिकों के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिनके शव को जौलीग्र्रांट भेजा गया। जहां उनका डीएनए टेस्ट करने के बाद चार दिन तक परिजन को तलाश करने का प्रयास किया जाएगा।

वर्जन-------

उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्र में सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी व एयरफोर्स ने बेहतर काम किया। आपदा में फंसे अधिकांश लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अब केंद्र और स्टेट गवर्नमेंट आपदा में तबाह हुए राज्य के गांव और वहां रहने वालों के लिए काम करने पर फोकस कर रही है। जरूरत पड़ी तो आपदा ग्रस्त क्षेत्र में और हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए उतारे जा सकते हैैं।

-सुशील कुमार शिंदे, सेंट्रल होम मिनिस्टर  

-------------

जब हमें आपदा की सूचना मिली तो पहला निर्देश यही जारी किया गया कि, सैन्य कर्मी तुरंत अपने काम में जुट जाएं। आर्मी कभी भी इंतजार नहीं करती। एरिया कितना दुर्गम था फिर भी सेना ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया। इसके अलावा राहत कार्य में लगी सभी एजेंसियां आपस में बेहतर तालमेल कर रेस्क्यू को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में जुटी हुई हैैं।

-जनरल बिक्रम सिंह, सेना प्रमुख

------------------------

स्टेट सरकार के साथ मिलकर आपदा से बर्बाद हुए क्षेत्रों को पुर्नस्थापित करने पर फोकस रहेगा। उत्तराखंड का पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिसे एक बार फिर से खड़ा करने के लिए केंद्रीय मदद दी जा रही है। पर्यटन विभाग की तरफ से 195 करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैैं। रेस्क्यू का काम एक बार पूरी तरह कंप्लीट हो जाए उसके बाद बैठकर प्लान तैयार किया जाएगा। आपदा राहत बचाव कार्य के दौरान शहीद हुए सभी वीर जवानों को मेरी तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि।

-चिंरजीव, सेंट्रल टूरिज्म मिनिस्टर

---------------------------

शहीद सैनिकों को प्रदेश सरकार की तरफ से दस-दस लाख रुपए देने की घोषणा की जा चुकी है। इसके अलावा अगर उनके परिजन अपने बच्चों को उत्तराखंड में पढ़ाने या यहां रहने के इच्छुक हैैं तो सभी को हर सुविधा फ्री में दी जाएगी। आपदा की घड़ी में एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एयरफोर्स के साथ इंडियन आर्मी ने जो योगदान दिया है उसे कभी नहीं भूला जा सकता।

-विजय बहुगुणा, सीएम, उत्तराखंड