gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR : रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में सेंध लगाने वाले शातिरों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। एग्जाम में गड़बड़ी करने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। रविवार को एक बार फिर परीक्षा संचालक की सूझबूझ से एक शातिर धरा गया। इस तरह 46 सेंटर्स पर ऑर्गनाइज होने वाले एग्जाम में अब तक पकड़े गए शातिरों की संख्या 10 पहुंच चुकी है।

वोटर आईडी में छेड़छाड़
गोरखपुर में रेलवे ग्रुप डी लेवल-1 का ऑनलाइन एग्जाम 46 सेंटर्स पर हुआ। इसमें इंदिरा ऑनलाइन सेंटर पर एक शातिर सॉल्वर वोटर आईडी कार्ड में टेंपरिंग कर खुद एग्जाम देने की कोशिश में लगा था। रेलवे के अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ तो उन्होंने दस्तावेजों की जांच की। जांच में आईडी कार्ड में टेंपरिंग पाई गई। जिसके बाद शाहपुर थाना में परीक्षा केंद्र संचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। शातिर की पहचान नालंदा बिहार निवासी प्रकाश सौरभ के रूप में हुई है। वह मुन्ना प्रसाद के पुत्र दीपक के स्थान पर एग्जाम देने के लिए पहुंचा था।

जानें क्यों डिप्टी सीएम बोले, बुआ-भतीजे को केवल अपने दल की चिंता

अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट हेरिटेज होटल पर संकट के बादल, हाईकोर्ट ने इस वजह से लगा दी रोक

Crime News inextlive from Crime News Desk