इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट लिखी है ऑस्कर विजेता जॉन लोगान ने और इसमे ब्रितानी जासूस की भूमिका में नजर आएंगे डेनियल क्रेग .

फ़िल्म निर्माता माइकल जी. विल्सन और बारबरा ब्रोकली ने कहाः “हम इस बात को लेकर सचमुच बेहद उत्साहित हैं कि हमें डेनियल क्रेग, सैम मेंडेज़ और जॉन लोगान के साथ एक बार फिर से काम करने का मौका मिल रहा है.”

फ़िल्मरिलीज

"मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म निर्माताओं ने मुझे थियेटर से जुड़ी मेरी सारी अधूरी जिम्मेदारियों को निपटाने का वक्त दिया और इस तरह मेरे लिए 'बॉन्ड 24' को निर्देशित कर पाना संभव हो सका."

सैम मेंडीजः निर्देशक

'बॉन्ड 24' ब्रिटेन में 23 अक्टूबर 2015 को रिलीज होगी.

जबकि अमरीका में यह फ़िल्म दो हफ्ते बाद 6 नवंबर 2015 को दिखाई जाएगी.

मेंडेज़, जिन्होंने हाल ही में शुरु हुए वेस्ट एण्ड म्यूजिकल की ‘चार्ली ऐण्ड द चॉकलेच फैक्ट्री’ का निर्देशन किया है, कहते हैं कि वे ‘डेनियल क्रेग, माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोकली के साथ फिर से काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं'.

उन्होंने आगे कहाः “मैं बहुत खुश हूं कि इन फ़िल्म निर्माताओं ने मुझे थियेटर से जुड़ी सारी अधूरी ज़िम्मेदारियों को निपटाने का वक्त दिया और इस तरह मेरे लिए ' बॉन्ड 24' को निर्देशित कर पाना संभव हो सका.”

रिकार्डतोड़ कमाई

जेम्स बॉन्ड की फ़िल्म स्काईफॉल ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसने विश्व भर के सिनेमा घरों में 7000 लाख पाउण्ड की कुल कमाई की. यह फ़िल्म अमरीका की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म रही.

इस फ़िल्म ने 'अवतार' को पीछे छोड़ते हुए 40 दिन में टिकटों की बिक्री से 940 लाख पाउण्ड से भी ज्यादा कमाए. 'अवतार' फ़िल्म ने 11 महीनों में 940 लाख पाउण्ड की रिकार्ड तोड़ कमाई की थी.

स्काईफॉल ने दो ऑस्कर अवार्ड जीते हैं. पहला ऑस्कर 'बेस्ट ओरिजिनल सांग' की श्रेणी में गायक एडेल के गाए थीम सांग को और दूसरा साउंड

एडिटिंग के लिए मिला.

बाफ्टा द्वारा इसे बेहतरीन फ़िल्म का दर्जा दिया गया.

मई में खबर आई थी कि बॉन्ड की अगली फ़िल्म को निर्देशित करने के बारे में मेंडेज़की निर्देशकों से फिर से बात हुई है. पहले मेंडेज़ ने अपनी अन्य व्यस्तताओं के कारण फ़िल्म के निर्देशन से इंकार कर दिया था.

International News inextlive from World News Desk