- समाधान दिवस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जाना जनता का दर्द

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों ने थानों का दौरा कर निरीक्षण किया. इसी क्रम में कमिश्नर बीके सिंह व डीआईजी भगवान स्वरूप शिवकुटी थाने पर पहुंचे. उन्होंने मनोज कुमार व शैलेंद्र प्रताप और निर्मला देवी ग्राम लाला सराय की शिकायत के बारे में लेखपाल से जानकारी चाही. मामलों के बारे में लेखपाल घनश्याम द्वारा शिकायतों की जानकारी नहीं दिए जाने पर कमिश्नर ने उन्हें निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए. मौके पर नगर निगम का एक भी अधिकारी मौजूद नहीं होने पर कमिश्नर नाराज हुए. उन्होंने नगर आयुक्त को भविष्य में अपना प्रतिनिधि भेजने के लिए कहा. एसओ ने बताया कि मेहंदौरी दुर्गापूजा पांडाल के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की आवश्यकता है. इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

तत्काल निस्तारित हों जनता की शिकायतें

जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर डीएम भवनाथ सिंह व एसएसपी दीपक कुमार ने थाना सरायइनायत पहुंचकर समस्याओं को सुना. इस दौरान कुल क्ख् शिकायतें प्राप्त हुई थीं. डीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए राजस्व व पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं.