होगी जांच

एसपी सिटी राहुल राज ने रैली की तैयारियों के बारे में बताया कि रामनगर में रैली ग्राउंड पर बैरिकेडिंग का काम फाइनल हो गया है। इसके अलावा रामनगर में ही आधा दर्जन रास्तों को बंद कर डायवर्जन किया जायेगा। रैली में आने वाली गाडिय़ों के लिए भी कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि रैली के मद्देनजर ग्राउंड से पांच किमी के दायरे में आने वाले घरों का सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन के तहत घर में रहने वालों की डिटेल ली जा रही है। इसके किसी नए परशन के घर पर आने पर पुलिस को सूचना दिए जाने को भी कहा गया है। एसपी सिटी के मुताबिक रैली स्थल पर हर रोज डॉग और बम स्क्वायड दस्ते चेकिंग कर रहे हैं और एक सेक्सेन पीएसी और शस्त्र सुरक्षा गाड्र्स को रैली स्थल पर तैनात किया जा चुका है। एसपी सिटी ने बताया कि रैली वाले दिन शहर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज और एयरपोर्ट पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रहेंगे।

- रैली स्थल से पांच किमी का दायरा होगा थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में

- घरों की छतों पर तैनात होंगे हाईटेक वेपेंस संग पुलिस के जवान

- बल्लियों से बंद किए जायेंगे रास्ते

- पीएसी, सीआरपीएफ और लोकल पुलिस की निगरानी में होगी रैली

- मंच और आस पास तैनात रहेंगे खुफिया विभाग के लोग

- रेलवे स्टेशन, घाटों और हाई सेंसेटिव प्लेस की रैली की डेट तक हर रोज होगी चेकिंग

- बाहर से भी मांगी गई है फोर्स

- 10 एएसपी और 25 सीओज की दूसरे जिलों से की गई है मांग