ये स्टोज़र का पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब है। फ़ाइनल में स्टोज़र ने सेरेना को 6-2 और 6-3 से मात दी। नौवीं वरीयता प्राप्त स्टोज़र ने फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और तीन बार की यूएस ओपन चैम्पियन को कोई मौक़ा नहीं दिया।

वर्ष 1973 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ऑस्ट्रेलियन महिला ने यूएस ओपन का ख़िताब अपने नाम किया है। उस समय मार्गरेट कोर्ट ने ये ख़िताब जीता था।

इस साल के यूएस ओपन का फ़ाइनल कोर्ट पर सेरेना विलियम्स के व्यवहार के कारण भी चर्चित रहा। कई बार उन्होंने अंपायर पर ग़ुस्सा निकाला और उन्हें चेतावनी भी दी गई। लेकिन इन सबसे बिना विचलित हुए स्टोज़र ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और ख़िताब अपने नाम किया।

सपना

 मैच के बाद स्टोज़र ने भी माना कि ये उनके लिए बेहतरीन दिन था। उन्होंने कहा, "ये मेरे सर्वश्रेष्ठ दिनों में से एक था। ये मेरा सौभाग्य है कि मैंने न्यूयॉर्क में ये कारनामा किया है। जब से मैंने टेनिस खेलना शुरू किया है, जब से मेरा ये सपना था कि मैं यहाँ आकर खेलूँ."

फ़ाइनल से पहले स्टोज़र के मुक़ाबले सरीना का पलड़ा भारी माना जा रहा था, लेकिन पहले सेट में ही सरीना ने कई ग़लतियाँ की और उन्हें उसका नतीजा भुगतना पड़ा।

दो बार सर्विस ब्रेक करके स्टोज़र ने पहला सेट अपने नाम किया। फ़ाइनल से पहले इस प्रतियोगिता में सेरेना ने कोई सेट नहीं गँवाया था। दूसरे सेट में सेरेना अंपायर से उलझ गईं। लेकिन संयम तरीक़े से खेलते हुए स्टोज़र ने दूसरा सेट भी आराम से जीत लिया।

inextlive from News Desk