-मुरी स्टेशन के पास हुई दुर्घटना, आरपीएफ ने शुरु की छानबीन

ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

RANCHI (6 रूड्ड4) : शुक्रवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब रांची-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मुरी स्टेशन के समीप ट्रैक पर पड़े पत्थर से जा टकराई। इस दुर्घटना में ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया, पर जान-माल का किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, इंजन को बदलकर ट्रेन को गंतव्य स्थल के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रैक पर ट्रेन के बोल्डर से टकराने के मामले की छानबीन आरपीएफ ने शुरु कर दी है।

लोको पायलट की सूझबूझ

रांची-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस तकरीबन 50-60 किमी की रफ्तार से जा रही थी। जैसे ही ट्रेन मुरी स्टेशन के करीब पहुंचीं, सामने ट्रैक पर पत्थर पड़ा था, ऐसे में लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, पर तबतक ट्रेन पत्थर से टकरा चुकी थी। इस दुर्घटना में ट्रेन के इंजन को तो नुकसान पहुंचा पर यात्री सेफ रहे।

3 मई को बोल्डर से टकराई थी ट्रेन (बॉक्स)

तीन मई को हटिया-पुणे एक्सप्रेस पोकला स्टेशन के पास ट्रैक पर रखे बोल्डर से टकरा गई थी। इस वजह से इंजन में खराबी आ गई थी, लेकिन इस दुर्घटना में भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। घटना की सूचना नजदीकी स्टेशन को दिए जाने के बाद इंजन की मरम्मत कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया था।