इस फोन में मिल रहा है 1.2 गीगाहर्ट्ज डअल-कोर प्रोसेसर और 4.5 इंच क्यूएचडी पीएलएस डिस्प्ले. ये फोन एंड्रोइड 4.2.2 वर्जन पर काम करेगा. इस फोन में होगा एलटीई कैट 4 सपोर्ट, 5 मेगापिक्सल कैमरा, फ्रंट वीजीए कैमरा, 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटर्नल मेमोरी. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं वाई-फाई, डीएलएनए, ब्लूटूथ और 4.0 के ऑप्शंस. इसके अलावा इस फोन में है 2100 एमएएच बैटरी.

एक प्रेस रिलीज में सैमसंग ने कहा है, 'गैलक्सी कोर एलटीई को लेदर से डिजाइन किया गया है और इसकी बैक का सॉफ्ट-फील रखा गया है. इसकी वजह से इसकी ग्रिप काफी कम्फर्टेबल है. इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा है जिसमें साउंड एंड शॉट, बेस्ट फोटो, पैनोरमा और बडी फोटो शेयर फीचर्स भी हैं.'

गैलक्सी कोर एलटीई ब्लैक और वाइट कलर्स में अवेलेबल होगा. कुछ जगह इसे गैलक्सी कोर 4जी नाम भी दिया जाएगा. उम्मीद है कि इसी साल यह फोन मार्केट में आ जाएगा.

Technology News inextlive from Technology News Desk