ये फोन वाइडली पॉपुलर गैलेक्सी ऐस का एनहांस्ड वर्ज़न है. गैलेक्सी ऐस डुओस स्मार्ट डुअल फीचर के साथ आता है जिसमें यूजर्स को फोन को बंद किए बिना सिम को स्वैप कर सकते हैं. जब यह एक्टिवेट होता है, इस फीचर से अपने आप ही काल सिम 2 से सिम 1 में फारवर्ड हो जाती है.

ऐस डुओस में 832 MHz का प्रोसेसर तथा एचएसडीपीए 7.2 एमबीपीएस तथा वाई फाई b/g/n कनेक्टिविटी है. इसके अलावा, इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स कैमरा, 8.9 सेमी एचवीजीए स्क्रीन, एंड्रॉयड 2.3 जिंजरब्रेड ऑपरेटिंग सिस्टम और एक 3 जीबी की इंटरनल मेमोरी है.

दूसरे सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन की तरह, यह भी टचविज़ यूएक्स इंटरफेस में आता है जो कि यूजर को प्रीमियम नेविगेशन का एक्सपीरियंस देता है. गैलेक्सी ऐस डुओस में 1,300 mAh की बैटरी है जो कि 3जी नेटवर्क पर 6.5 घंटे और 2जी नेटवर्क पर तकरीबन 16 घंटे के टॉक टाइम का क्लेम करता है.