एसएम-एन750 नाम की ये डिवाइस सैमसंग के यूजर एजेंट प्रोफाइल में नजर आई. ये लग रहा है कि वो ही नोट लाइट डिवाइस है जिसके आने के बारे में काफी र्यूमर्स उड़ रही हैं कि इस फोन में एलटीई नहीं होगा. स्पेसिफिकेशंस में सिर्फ इतना ही पता चल पाया है कि इसमें मिलेगी 720पी स्क्रीन.

अभी नोट3 में मिल रही है 1920x1080पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन वाली फुल एचडी स्क्रीन. इसके अलावा इसमें है 2.3गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम.

ये भी सुनने में आ रहा है कि गैलेक्सी नोट3 लाइट में कुछ स्पेसिफिकेशंस को कम कर दिया जाएगा ताकि ये नोट3 का सस्ता ऑल्टर्नेटिव साबित हो सके. इससे पहले की रिपोर्ट्स से ये भी हिंट मिली थी कि इस फोन में मिल सकती है 5.7इंच और उससे थोड़ी छोटी 5.49इंच की स्क्रीन.

अगले हफ्ते ही लास वेगास में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो(सीईएस)या बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस(एमडब्लूसी) में र्यूमर्ड लाइट नोट फोन को लॉन्च किया जाएगा.

Technology News inextlive from Technology News Desk