इस फोन का ऑक्टोकोर प्रोसेसर काफी फास्ट है. इसका एक्सिनॉस 5420 प्रोसेसर के 4 कोर 1.9 गीगाहर्ट्ज और 4 कोर 1.3 गीगाहर्टेज पर काम करेंगे. इसमें माली टी628 ग्राफिक्स चिप भी है.

8.3 मिलीमीटर पतले इस फैबलेट में 3 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल्स का कैमरा है. सैमसंग का दावा है कि यह 4K रेजॉलूशन वाले विडियो भी शूट कर सकता है. यह 168 ग्राम के साथ थोड़ा हल्का भी है.

सैमसंग गैलेक्सी का बैक कवर फॉक्स लेदर का है. ये सिंथेटिक मेटीरियल होता है जो लेदर की तरह फील देता है. ये ग्लॉसी प्लास्टिक बॉडी से बेहतर है क्योंकि ये अछ्छी ग्रिप देता है. प्लास्टिक बॉडी की वजह से इसका वेट भी कम है.

नोट 3 की 32 जीबीइंटर्नल मोमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की हेल्प से 64 जीबी तक एक्स्पैंड किया जा सकता है. इसमें 3200mAh की बैटरी है. सैमसंग के एकार्डिंग उसने नोट 3 में मल्टिटास्किंग को पहले से बेहतर बनाया है. इस फोन में इसके स्टाइलस 'एस-पेन' को भी और बेहतर बनाया गया है. गैलेक्सी 3 के स्टायलस से यूजर मेमोज, डूडल और स्केचेस बना सकते है.

इसके अलावा एस नोट, स्केच बुक्स और एक्शन मेमो एप्स की हेल्प से नोट्स भी नोट डाउन कर सकते हैं. स्टायलस कीबोर्ड से भी इंटिग्रेट हो जाता है जिससे यूजर हैंडराइटिंग से टेक्स्ट ऑप्शन स्विच कर सकते है और ट्वीट्स को बिना टाइप किए स्क्रिबल भी कर सकते हैं.  

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive