इस अपडेट के साथ डिवाइसेस लेट जनवरी 2014 तक मार्केट में आ जाएंगी. अभी इस इंफॉर्मेशन के बारे में सैमसंग ने ऑफिशयली कुछ भी पब्लिक नहीं किया है. ये इंफार्मेशन फ्रेंच टेलिकॉम कंपनी एसआरएफ
से मिली है.

एसआरएफ ने भी इसके बारे में कुछ डीटेल में नहीं कहा है पर इतना जरूर बताया कि ये सॉफ्टवेयर का अपडेट सैमसंग गैलेक्सी एस4 और सैमसंग गैलेक्सी नोट3 में सबसे पहले किया जाएगा यानि गैलेक्सी एस4 और गैलेक्सी नोट3 मिलेंगे किटकैट अपडेट के साथ.

इसके अलावा एक न्यूज से ये भी पता चला है कि सैमसंग अपने कुछ मिड रेंज के स्मार्टफोन्स में भी किटकैट अपडेट देगा जो अगले साल तक मार्केट में आ जाएंगे.

एंड्रोइड V4.4किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलेंगे आपको कुछ फीचर्स:

Improved caller ID

अगर यूजर के मोबइल पर किसी अननोन नंबर से कॉल आएगा तो फोन गूगल मैप के थ्रू नेट पर अवेलेबल लोकल लिस्टिंग की हेल्प से नंबर को मैच करने की कोशिश करेगा.

Priority contacts
इस फीचर से फोन ऑटोमैटिकली कॉल्स की फ्रीक्वेन्सी के अकार्डिंग कॉन्टैक्ट लिस्ट को प्राइयोरिटाइज कर देगा.

Immersive display
एंटरटेंमेंट के फैक्टर को एंहांस करने के लिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम में मिल रहा है इमरजिव मोड जिससे किसी भी वीडियो को देखते टाइम,गेम खेलते टाइम या फिर ईबुक पढ़ते टाइम स्टेटस बार और नैविगेशन बटन्स को हाइड किया जा सकेगा. यूजर सिर्फ एक स्वाइप से इन युटिलिटी बटन्स को वापस ला सकता है.

Enhanced message grouping
इस फीचर से यूजर अपने सारे टेक्स्ट मेसेजेस, एमएमएस, ऑडियो और वीडियो कॉल्स के डीटेल्स को एक जगह पर देख सकता है. इसके अलावा सब लोकेशन शेयर करने के साथ-साथ एनिमेटेड जीआईएफ्स  भी भेज सकते हैं.

Emoji characters
पहले यूजर को एसएमएस में कलरफुल कैरेक्टर्स को यूज करने के लिए थर्ड पार्टी एप को इंस्टॉल करना पड़ता था पर अब किटकैट के साथ कीपैड में मिलेंगे कुछ नेटिव जैपनीज इमोजी इमोशन आइकन्स.

NFC and wireless printing
इस फीचर में मिल रहा है इंप्रूव्ड क्विक ऑफिस एप जहां लोग वर्ड डॉक्यूमेंट्स को क्रिएट और स्टोर करने के साथ-साथ एनएफसी एनेबेल्ड प्रिंटर्स से वर्ड फाइल्स के वायरलेस प्रिंट्स ले सकते हैं.

Bluetooth MAP (Message Access Profile)
ये फीचर ब्लूयूथ एनेबल्ड कार की एंड्रोइड डिवाइसेस से मेसेजेस एक्सचेंज करने में हेल्प करता है.  

Multi-tasking
इस ऑपरेटिंग सिस्टम में है एफिशियंट रैम मैनेजमेंट जिससे यूजर मल्टिपल एप्लिकेशंस को खोलकर मल्टी टास्क कर सकता है. यानि यूजर म्यूजिक सुनते-सुनते नेट सर्फ कर सकता है.

Performance
इस ऑपरेटिंग सिस्टम से मिलेगी पहले से बेहतर पर्पॉर्मेस और ज्यादा बैटरी लाइफ.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive