इंटरनेट से करें फोन लॉक

फाइंड माई फोन फीचर से आप अपने सैमसंग स्मार्टफोन को चोरी होने से बचा सकते हैं. इससे स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन को चोरी हो जाने की कंडीशन में इंटरनेट की हेल्प से लॉक कर सकते हैं. यूजर्स फोन में अवेलेबल सारी इनफॉर्मेश्ान को वाइप माई मोबाइल फीचर से डिलीट कर सकते हैं. इस फीचर की हेल्प से लॉस्ट फोन भी फांइड किया जा सकता हैं. हालांकि नए यजर्स को इस फीचर को अपने फोन में एक्टिवेट रखना होगा.

पढें : सैमसंग गैलेक्सी एस 5 के स्पेशल फीचर्स

चोर घर आएगा फोन वापस करने

एक्टिवेशन लॉक फीचर फोन के रीसेट होने की कंडीशन में स्मार्टफोन यूजर से एक कोड मांगेगा जो सिर्फ रियल ऑनर के पास होगा. इस रिजन की वजह से आपका फोन बिना एक्टिवेश्ान कोड के चालु नही हो पाएगा. इस तरीके से आपके फोन की सिक्यूरिटी इनक्रीज हो जाती है. ये फीचर्स फोन में प्री-इन्सटाल्ड आएंगे हालांकि नए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन्स में यह फीचर्स एक्टिवेट करने होंगे.

Technology News inextlive from Technology News Desk