सैमसंग गैलक्सी गियर स्मार्टवॉच के भी प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं, हालांकि इसे फिलहाल अलग से नहीं खरीदा जा सकता, ये नोट 3 के साथ खरीदी जा सकेगी. गैलक्सी नोट 3 और गैलक्सी गियर दोनों की प्री-बुकिंग के लिए भी पहले Rs.2000 देने होंगे और बाकी पैसे बाद में देने होंगे.

कंपनी ने इन दोनों डिवाइसेज का प्राइस अभी रिवील नहीं किया है. अग्जैक्ट प्साइस ऑफिशियल लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी. सैमसंग ने 17 सितंबर यानी कल मंगलवार को एक इवेंट ऑर्गनाइज किया है, उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में सैमसंग भारत के लिए गैलक्सी नोट 3 और गैलक्सी गियर स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकती है.

नोट 3 को कुछ दिन पहले बर्लिन में प्रेजेंट किया गया था. गैलक्सी नोट 2 के मुकाबले नोट 3 की स्क्रीन बड़ी है और यह पतला भी है. नोट 2 के 5.3 इंच स्क्रीन के मुकाबले नोट 3 में 5.7 इंच की फुल एचडी (1920x1080) सुपर एमोले़ड स्क्रीन है. एलटीई (4जी) वर्जन में 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर होगा, जबकि 3जी वर्जन में 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा. 8.3 मिलीमीटर पतले इस फैबलेट में 3 जीबी रैम और 13 मेगापिक्सल्स का कैमरा है. सैमसंग का दावा है कि यह 4K रेजॉलूशन वाले विडियो भी शूट कर सकता है. यह 168 ग्राम के साथ थोड़ा हल्का भी है.

नोट 3 में 32 और 64 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन होगा. इसके साथ 64 जीबी तक का माइक्रो-एसडी कार्ड यूज किया जा सकेगा. इसमें 3200mAh की बैटरी है. सैमसंग के एकार्डिंग उसने नोट 3 में मल्टिटास्किंग को पहले से बेहतर बनाया है. इस फोन में इसके स्टाइलस 'एस-पेन' को भी और बेहतर बनाया गया है.

बर्लिन में ही सैमसंग ने गैलक्सी गियर स्मार्टवॉच भी प्रेजेंट की थी. यह घड़ी की तरह पहनी जा सकने वाली डिवाइस है. गैलक्सी गियर स्मार्टफोन के साथ मिलकर काम करेगी. इसे ब्लूटूथ के सहारे स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है. कम्पैटिबल फोन से जुड़ने के बाद इसके जरिए कॉल्स का जवाब दिया जा सकेगा और इसकी स्क्रीन पर फोन के नोटिफिकेशंस देखे जा सकेंगे. इसमें 1.63 इंच की 320x320 AMOLED डिस्प्ले है.