ये डुअल सिम फोन है जिसमें मिल रही है 1280×720पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाली 5.25इंच की टीएफटी स्क्रीन, 16:9हाईडेफिनिशन वाइड एंगल रेशो, 8मेगापिक्सल्स रियर कैमरा, 1.9मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 1.2गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर, 1.5जीबी रैम और 8जीबी इंटर्नल मेमोरी. इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की हेल्प से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी स्क्रीन गेम खेलने के लिए या मूवी देखने के लिए काफी आइडियल है और इसके फ्रंट कैमरे से हाईडेफिनिशन मोड में शूटिंग और रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

ये स्मार्टफोन वाई-फाई ए/बी/जी/एन,ब्लूटूथ4.0 वर्जन,जीपीएस+ग्लोनैस और यूएसबी2.0 को सपोर्ट करता है. इसकी 2,600एमएएच की बैटरी 10घंटे का प्लेबैक 17घंटे का टॉकटाइम देती है.

इसके अलावा इसमें मिल रहे हैं हॉल सेंसर्स, प्रॉक्जिमिटी, एक्सेलोमीटर, कॉम्पास और लाइट सेंसर्स.

स्टोरी एल्बम, एस ट्रांस्लेटर, एस ट्रैवेल, साउंड एंड शॉट, सैमसंग हब, ग्रुप प्ले, सैमसंग लिंक जैसै इस फोन के कुछ इंपार्टेंट और इंट्रेस्टिंग फीचर्स हैं जो इसे खास बनाते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड सिलेक्टिव रीजंस में व्हाइट,ब्लैक और पिंक कलर में मिलेंगे. ये डिवाइस इंडिया में कब लॉन्च होगी अभी इसके बारे में कुछ कहा नहीं गया है.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive