सैमसंग गैलक्सी ग्रैंड 2 में 1280x720 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 5.25 इंच का हाईडेफिनिशन डिस्प्ले मिल रहा है, जबकि पहले गैलक्सी ग्रैंड में 800x480 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का डिस्प्ले था. सैमसंग गैलक्सी ग्रैंड 2 में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वैड-कोर प्रोसेर और 1.5 जीबी रैम है, जबकि पहले गैलक्सी ग्रैंड में 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम मिल रही थी. ग्रैंड 2 ऐंड्रॉइड 4.3 जेली बीन पर काम करता है.

गैलक्सी ग्रैंड2  में एलईडी फ्लैश के साथ मिल रहा है 8 मेगापिक्सल्स का रियर कैमरा, जिससे फुल हाईडेफिनिशन विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें है 1.9 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा और 2,600एमएएच बैटरी.

इसमें मिल रही है 8जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की हेल्प से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.  कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस/ग्लोनास के ऑपशंस.

इसमें मल्टिविंडो, स्टोरी एल्बम, एस ट्रांसलेटर, एस ट्रैवल, साउंड ऐंड शॉट, सैमसंग हब और ग्रुप प्ले जैसे सैमसंग के कई यूनीक फीचर हैं.

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk