सैमसंग गैलक्सी एस-4 मिनीअब ‘डबल अवतार’ में गैलेक्सी एस-4

  • इसमें 4.3 इंच का क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जबकि गैलक्सी एस-4 में 5 इंच का डिस्प्ले है.
  • एस-4 के 130 ग्राम वजन के मुकाबले इसका वजन 107 ग्राम है.
  • इसमें 1.7 गीगाहत्र्ज का ड्यूल कोर प्रॉसेसर और 1.5 जीबी रैम है, जबकि एस-4 में 1.9 गीगाहट्र्ज क्वाड कोर या 1.6 गीगाहट्र्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर है.

 

 

 

सैमसंग गैलेक्सी एस-4 ज़ूमअब ‘डबल अवतार’ में गैलेक्सी एस-4

  • इसमें 10एक्स ऑप्टिकल जूम, 16एमपी सीएमओएस सेंसर और जिऩॉन फ्लैश है.
  • इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैब्लाइजर की वजह से फोटो बेहतर खींची जा सकती है.
  • आईएसओ ऑटो के साथ 100 से 3200 तक है.
  • इसमें 1.9 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है.
  • इसमें एक जूम रिंग है, जिसे घुमाते ही ‘इन-कॉल फोटो शेयर’ फीचर एक्टिवेट हो जाता है. इससे फोन पर किसी से बात करने के दौरान फोटो खींचकर एमएमएस के जरिए उसे भेज सकते हैं.
  • जूम रिंग से क्विक लांच और शॉर्टकट फीचर्स भी एक्टिवेट होते हैं, जिसके जरिए अलग-अलग कैमरा मोड पाया जा सकता है.
  • एस-4 ज़ूम में 4.3 इंच का क्यूएचडी एस एमोलेड (960 इनटू 540 रिजॉल्यूशन) डिस्प्ले है.
  • 1.5 गीगाहट्र्ज ड्यूएल कोर प्रॉसेसर वाला यह फोन एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन पर चलता है.
  • इसमें 1.5 जीबी रैम है. 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.