वैसे तो कंपनी गैलेक्सी एस 4 को ऑफिश्यली फोन ही कह रही है पर अगर स्क्रीन साइज की बात की जाए तो फोन से बड़ी और टैबलेट से छोटी इसकी स्क्रीन कहीं ना कहीं इसे फैबलेट का लुक देती है.

ऐसा है Samsung Galaxy S4

इस फोन में 16 जी बी इंटरनल मेमोरी है जिसे 64जी बी तक एक्सपैंड किया जा सकता है.सैमसंग गैलेक्सी के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 2जी बी रैम है. इस फोन का डिस्प्ले भी काफी जबरदस्त है, एमोल्ड डिस्प्ले (AMOLED) के साथ 5 इंच की स्क्रीन है जिसकी पिक्सल डेंसेटी 441पिक्सल्स पर इंच है. यानि आपको मिलेगा बेहतरीन डिस्प्ले.

गैलेक्सी एस 4 में एक्सलेरोमीटर, डिजिटल कंपस, गायरोमीटर जैसे 8 सेंसर्स और 2600 mAh की रिमूवेबल बैटरी है. रिमोट कंट्रोल के लिए इस फोन में नया सेंसर आई आर(IR) जेस्चर या इंफ्रारेड एल ई डी(LED)  है जिसकी हेल्प से आपका फोन टी वी रिमोट कंट्रोल में कंवर्ट हो जाता है या फिर वेदर को सेंस करके टेम्प्रेचर और ह्यूमिडिटी को भी कंट्रोल करता है.

चलिए अब बात करते हैं सैमसंग एस 4 के प्रोसेसर की, टच विज यूजर इंटरफेस के साथ ये एंड्रोइड फोन जेलीबीन के 4.2.2 वर्जन पर रन करता है और इसमें 1.6 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है.

ये फोन 4 जी एल टी ई(LTE) सपोर्ट करता है और इस फोन के दो वर्जन 3जी और 4जी को मार्केट में लांच किए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, ब्लू टूथ और एन एफ सी है. डुअल कैमेरे के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा है.

एयर जेस्चर के इस फीचर के साथ यूजर बगैर फोन को टच किए फोन को अनलॉक करने के साथ किसी को कॉल भी कर सकते हैं. इसके अलावा इस फोन के स्मार्ट पॉज, स्मार्ट स्क्रॉल जैसे फीचर्स ये डिटेक्ट कर लेते हैं कि कब यूजर स्क्रीन की तरफ देख रहा है और कब नहीं. अगर यूजर स्क्रीन की तरफ नहीं देख रहा है तो वीडियो अपने आप पॉज हो जाता है. फोन पर कुछ भी रीड करते टाइम आप सिर्फ फोन को टिल्ट करके ही मैटर को ऊपर और नीचे स्क्रॉल कर सकते हैं.