ये टैब भी सैमसंग के रेग्युलर टैब की तरह ही होगा पर इसमें होंगे बच्चों के लिए प्रीलोडेड फन और एज्युकेशनल एप्स. इसके अलावा होगा किड्स के लिए एक पूरा नया किड्स स्टोर.

7 इंच के स्क्रीन वाले इस टैबलेट में मिलेगा 1024x600 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन और 1जीबी की रैम के साथ ये काम करेगा 1.2 गीगाहर्टज के डुअलकोर प्रोसेसर पर. इस टैब की 8जीबी इंटर्नल मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके अलावा इस फोन में 3.2 एमपी रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. 4000 एमएएच की बैटरी का ये टैब एंड्रोइड 4.1 जेली बीन पर काम करेगा.

Samsung galaxy tab 3 kids

'टाइम मैनेजमेंट फीचर' इस टैब का सबसे खास फीचर है जिसकी हेल्प से पेरेंट्स टाइम सेट करके टैब के यूज को लिमिट कर सकते हैं. सेट टाइम पूरा हो जाने के बाद टैब की स्क्रीन ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएगी और उसके बाद सिर्फ पासवर्ड एंटर करने पर ही स्क्रीन अनलॉक हो पाएगी.

इस टैब के साथ मिलेगा किड्स केस जिससे टैब को मिलेगी चाइल्ड फ्रैंडली ग्रिप. इससे ये टैब बच्चों के हाथ से आसानी से स्लिप नहीं होगा. इसके अलावा इस टैब में मिलेंगे मल्टिपल स्टैंड ऑप्शंस और अच्छा ग्रिप वाला सी पेन.

सैमसंग इसी महीने साउथ कोरिया में इस टैबलेट को लॉन्च करने की सोच रही है. बाकि ग्लोबल मार्केट में ये साल के एंड तक आएगा.

फिलहाल इस टैब के प्राइस के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है.