मुंबई में दूसरे दिन के मैच के दौरान शुक्रवार को फ़ील्ड और टीवी एम्पायरों को इन दोनों गेंदबाज़ों का गेंद करने का तरीक़ा संदिग्ध प्रतीत हुआ.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार को टैस्ट मैच ख़त्म होने के बाद वेस्टइंडीज़ टीम के प्रबंधक को इस सिलसिले में 'अम्पायर्स रिपोर्ट' सौंपी गई है.

इस रिपोर्ट में सैम्युअल और शिलिंगफ़ोर्ड की गेंदबाज़ी के तरीक़े पर चिंता जताई गई है और दोनों ही गेंदबाज़ों को अब 21 दिन के भीतर अपनी गेंदबाज़ी की जांच करानी होगी.

जांच और कार्रवाई

इस जांच के अगले 14 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट आईसीसी के पास जमा करानी होती है.

ग़लत तरीक़े से गेंदबाज़ी करने के दोषी पाए जाने पर ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों में गेंदबाज़ी नहीं कर पाएंगे.

ये पहला अवसर नहीं है जब सैम्युअल और शिलिंगफोर्ड की गेंदबाज़ी संदेह के घेरे में आई है.

इससे पहले भी दोनों को ग़लत गेंदबाज़ी की वजह से मैदान से बाहर किया जा चुका है.

लेकिन सुधार की बात कहकर ये गेंदबाज़ के तौर पर दोबारा टीम में जगह बनाने में क़ामयाब हो गए थे.

International News inextlive from World News Desk