तीन डॉक्टरों का पैनल गठित

पीजीआई ने 3 डाक्टरों का पैनल गठित किया है जो कि सनाउल्लाह का पोस्टमार्टम कर मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाएगा. मेडिकल बोर्ड के सीनियर डाक्टर प्रो. वाई के बत्रा के मुताबिक मल्टीपल आर्गन फेलियर की वजह से सनाउल्लाह को बचाया नहीं जा सका. पीजीआई के एडवांस ट्रामा सेंटर के आईसीयू में चार दिनों से भर्ती सनाउल्लाह की हालत में धीमी गति से सुधार हो रहा था. किंतु रक्तचाप की असामान्य स्थितियां और डीप कोमा में बने रहने की वजह से सनाउल्लाह को वेंटीलेटर पर रखा गया था.

किडनी निष्क्रिय होने की थी आशंका

गुरुवार को मेडिकल बोर्ड ने सनाउल्लाह की किडनियों के निष्क्रिय होने की आशंका जता दी थी. सनाउल्लाह की हालत में सुधार के लिए मेडिकल बोर्ड की टीम हर संभव कोशिश भी जुटी थी. मेडिकल बोर्ड में शामिल न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डा. एसएन मथूरिया और आईसीयू के हेड डा. वाईके बत्रा के मुताबिक गुरुवार सुबह 11:30 बजे सनाउल्लाह का पोस्टमार्टम होगा.

रिश्तेदारों को मिला 15 दिन का वीजा

इधर, सूचनाओं के मुताबिक सनाउल्लाह का भतीजा मोहम्मद आरिफ और बहनोई मोहम्मद शहजाद शफीक पीजीआइ के निदेशक कार्यालय में मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक दोनों रिश्तेदारों को 15 दिन का वीजा मिला है. पाकिस्तान ने इस प्रकरण की अंतरराष्ट्रीय जांच करवाने की मांग की है. सनाउल्लाह को जम्मू की कोट भलवाल जेल में 3 मई को एक कैदी विनोद ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. सिर पर प्रहार के चलते सनाउल्लाह की हालत गंभीर बनी हुई थी.

हुई थी डायलसिस

बुधवार सुबह डॉक्टरों ने सनाउल्लाह का डायलसिस किया था. इस वजह से शरीर का तापमान गिरकर 35 डिग्री हो गया था. उसकी ऑक्सीजन सप्लाई भी बढ़ा दी गई था. उसका ब्लड प्रेशर सामान्य करने के लिए दवा की अधिकतम डोज दी जा रही थीं.

आईकार्ड नहीं होने से बच्चों को नहीं मिला वीजा

मंगलवार को ही भारत सरकार ने सनाउल्लाह के दो परिजनों को वीजा जारी किया था. उसके दाच् बच्चों के पास कोई आईकार्ड न होने की वजह से भारत सरकार ने उन्हें वीजा देने से इन्कार कर दिया था. इससे पूर्व न्यूरोसर्जरी के हेड प्रो. एसएन मथूरिया, डिपार्टमेंट ऑफ एनेस्थीसिया के प्रो. वाईके बत्रा की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया था कि सनाउल्लाह को हाइपोथर्मिया हो गया है. इसकी वजह से उसके शरीर का तापमान काफी घट गया है. रक्तचाप सामान्य करने के लिए जितनी डोज दी जानी थी, दे दी गई थी. डाक्टरों के मुताबिक उसके दोनों गुर्दो ने काम करना बंद कर दिया था.

जबरदस्त सुरक्षा

उधर, सेक्टर-17 के होटल में रुके सनाउल्लाह के भाई और जीजा समेत पाकिस्तानी हाई कमिश्नर व अन्य अधिकारियों को किसी से मिलने की इजाजत नहीं. होटल में पुलिस की जबरदस्त सुरक्षा की गई है.

National News inextlive from India News Desk