-जल निगम और नगर निगम ने किया सर्किट हाउस अंडर ग्राउंड टैंक का निरीक्षण

- पाइप लाइन और अंडरग्राउंड टैंक की सफाई की

Meerut : जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों ने सर्किट हाउस स्थित अंडरग्राउंड टैंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टैंक में मिट्टी और रेत मिला, जिसके कारण अंडरग्राउंड टैंक और पाइप लाइन की सफाई की गई।

पानी बहाया

सर्किट हाउस स्थित अंडरग्राउंड टैंक और पाइप लाइन की सफाई के लिए जल निगम और नगर निगम ने पांच हजार लीटर पानी बहा दिया। देर शाम तक पाइप लाइन और अंडरग्राउंड टैंक की सफाई का काम चलता रहा है।

पाइप लाइन होगी चेक

शुक्रवार को पाइप लाइन को चेक करने का काम किया जाएगा। अंडर ग्राउंड टैंक को दोबारा से भरकर मिट्टी और रेत तो नहीं आ रहा उसका निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद भी गंगाजल की सप्लाई शुरू हो सकेगी।

लीकेज की मरम्मत हुई

गुरुवार को घंटाघर के लीकेज का काम पूरा कर लिया गया। लीकेज का काम पूरा होने पर गढ्डा भरा गया। इस दौरान वहां पर जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस आकर जाम को खुलवाया।

सर्किट हाउस स्थित अंडरग्राउंड टैंक का निरीक्षण किया था। उसमें मिट्टी और रेत था। नगर निगम द्वारा उसकी सफाई की गई है। एक बार पाइप लाइन को भी साफ किया जाएगा।

-रामहेत सिंह, परियोजना प्रबंधक गंगाजल