संदीप ने भरा फर्राटा
डीएवी इंटर कॉलेज में क्लास-9 के स्टूडेंट संदीप यादव के पिता सुरेश यादव मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है। संदीप स्टार्टिंग से ही एथलीट बनना चाहता था। इसके चलते संदीप ने कोच संतोष कुमार यादव से एथलेटिक्स की प्रैक्टिस स्टार्ट कर दी। संतोष ने संदीप का टैलेंट देखते हुए उसे फर्राटा रेस में प्रैक्टिस करने को कहा। जिसका रिजल्ट रांची में मेडल के रूप में देखने को मिला। संदीप इस टाइम साई हॉस्टल लखनऊ में प्रैक्टिस कर रहा है। रांची में हुए जूनियर स्कूल नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में संदीप ने यूपी की ओर से 100 मीटर और 200 मीटर रेस में पार्टिसिपेट किया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए संदीप ने दोनों रेस में ब्रांज मेडल जीता। संदीप पीटी ऊषा की तरह वल्र्ड रिकार्ड बनाना चाहता है। संदीप के मेडल जीतने पर कोच संतोष के अलावा डीएवी इंटर कॉलेज के स्पोट्र्स टीचर किशोर कुमार जायसवाल ने बधाई दी।