-विभाग के चौकीदार सोते रहे, चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

-वन विभाग ने दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

फोटो

<-विभाग के चौकीदार सोते रहे, चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

-वन विभाग ने दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस

फोटो

BAREILLY

BAREILLY

डीएफओ ऑफिस परिसर में सैटरडे की रात चंदन के पेड़ काटे जाने में वन विभाग के ही कर्मचारियों का हाथ होने की बात होने की संभावना जाहिर की जा रही है। क्योंकि दो चोरों ने चंदन के दो पेड़ों पर आरी चलायी थी, जिसमें से एक पेड़ की लकड़ी लेकर भागने में कामयाब रहे। जबकि, दूसरे पेड़ की एक शाख भी गायब है। हैरत की बात तो यह है कि जिस स्थान पर पेड़ काटे गए हैं, उसके बगल में ही कर्मचारियों का आवास है। फिलहाल, वन विभाग ने पेड़ चोरी की तहरीर दी है।

सोते रहे चौकीदार

डीएफओ ऑफिस में चंदन के दो पेड़ वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय से सटे बाउंड्रीवॉल के पास थे। चोरों ने इसी रास्ते से एंट्री भी की.समीप डीएफओ ऑफिस में लगे दो चंदन के पेड़ों को चोरी करने इरादे से एंट्री की। चोरों ने पहले कॉलेज की तरफ लगे चंदन के पेड़ को काटा। उसकी लकड़ी को वाहन में लोड भी किया। इसके बाद मेन गेट के पास लगे चंदन के दूसरे पेड़ को काटने लगे। उन्होंने पेड़ की एक टहनी को भी वाहन में लोड कर दिया। ध्यान देने की बात है कि इस दौरान पास में ही रह रहे कर्मचारियों के परिवार से भी किसी नींद नहीं टूटी। चौकीदार की तब जाकर नींद टूटी जब चोर लकड़ी लाद ले गए थे। डीएफओ धर्म सिंह ने बताया कि चोर चंदन के पेड़ की जो लकड़ी ले गए हैं, उसकी कीमत बाजार में करीब क्भ् हजार रुपए के आसपास है।